ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अभी तक कुल 288 लोगों की मृत्यु हो गई है।भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने यह अपडेट जानकारी दी है। इतनी बड़ी रेल दुर्घटना क्यों हुई है, इस बारे में जानने को जनता बैचेन है। यह भी सवाल उठ रहे हैं कि कहीं यह कोई साजिश तो नहीं है। सरकार ने इस दुर्घटना की जांच सीबीआई को सौंप दी है। पर तीन पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी और पवन बंसल सीबीआई जांच की खिलाफत कर रहे हैं। इन तीनों पूर्व रेल मंत्रियों ने सीबीआई जांच पर ऐतराज जताते हुए कहा, सीबीआई अपराध से जुड़े केसों की जांच करती है। रेल हादसा अपराध से जुड़ा मामला नहीं है।
अभी तक कुल 288 लोगों की हुई है मृत्यु
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि अभी तक कुल 288 लोगों की मृत्यु हो गई है। 95 शवों का जिला स्तर पर हस्तांतरण किया गया था। 193 शवों को भुवनेश्वर लाया गया था, जिसमें से 110 शवों की पहचान हो गई है। कुल 288 में से 205 शवों की पहचान हो गई है। 83 शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
सीबीआई ने जांच शुरू की
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर विपक्ष पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर फट पड़ा। और उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए उनका इस्तीफा मांगा है। सच्चाई को सामने लाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी। मंगलवार को सीबीआई टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पर देश के पूर्व तीन रेल मंत्रियों ने सीबीआई जांच का विरोध किया है।
सीबीआई जांच का अभी तक नहीं निकला रिजल्ट
मौजूद वक्त में मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस अध्यक्ष, ममता बनर्जी सीएम पश्चिमी बंगाल और पवन कुमार बंसल ने रेल दुर्घटना की सीबीआई जांच के लिए सरकार की आलोचना की है। ममता बनर्जी ने कहा, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस और सैंथिया दुर्घटना मामलों में सीबीआई ने जांच की थी। पर आज तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।
सीबीआई अपराध की जांच करती है, रेल दुर्घटनाओं की नहीं – मल्लिकार्जुन खरगे
ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विरोध क्यों किया। खरगे ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा। जिसमें 11 बिंदु उठाए हैं और तर्क दिया है कि सीबीआई अपराध की जांच करती है, रेल दुर्घटनाओं की नहीं। पत्र में वर्ष 2016 में हुए कानपुर ट्रेन हादसे का भी जिक्र किया। और जांच बंद हो गई और अभी भी यह सवाल बना हुआ है कि 150 मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि रेल मंत्री के सभी खोखले सुरक्षा दावे अब बेनकाब हो गए हैं। 17 जून 2013 से 26 मई 2014 तक मल्लिकार्जुन खरगे देश के रेल मंत्री रहे हैं।
सीबीआई जांच से नतीजा नहीं निकलेगा – ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, सीबीआई जांच का कोई नतीजा नहीं निकलेगा। मैंने 12 साल पहले ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्घटना का मामला भी सीबीआई को दिया था। आज तक बेनतीजा है। सैंथिया मामले का भी कोई नतीजा नहीं निकला। सीबीआई आपराधिक मामलों की जांच करती है, लेकिन यह एक दुर्घटना का मामला है। ममता बनर्जी ने दो बार रेल मंत्री का कार्यभार संभाला।
ध्यान भटकाने वाली रणनीति – पवन कुमार बंसल
पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने बालासोर मामले में सीबीआई जांच को ध्यान भटकाने वाली रणनीति बताया। बंसल ने कहा, मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि जांच सीबीआई को क्यों सौंपी गई। 28 अक्टूबर 2012 से 10 मई 2013 के बीच पवन कुमार बंसल रेल मंत्री रहे हैं।