जबलपुर. जबलपुर में शुक्रवार रात NIA (National Investigation Agency) ने एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई NIA की टीम ने शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके बड़ी ओमती में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई घरों में छापेमारी की है। कार्रवाई विदेशी फंडिंग से लेकर जुड़ा होना बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। एनआईए की कार्रवाई के दौरान मीडिया को भी कवरेज से दूर रखा गया
पूरा इलाका छावनी में तब्दील
बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई एनआईए की टीम ने जबलपुर में मकसूद कबाड़ी और एडवोकेट आहतुल्ला उस्मानी की घरों पर छापेमारी की है। शहर में कुल 6 स्थानों पर छापेमारी किया जाना सामने आया है। खबरों के मुताबिक NIA को छापेमारी में आपत्तिजनक साहित्य और हथियार मिले हैं। NIA की छापेमारी के दौरान करीब एक किलोमीटर तक पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर रखी थी और भारी संख्या में पुलिस बल इलाके में तैनात था जिससे पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया था। किसी भी शख्स यहां तक की मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया गया।
पूर्व में हुई कार्रवाई से मिला इनपुट- सूत्र
सूत्रों की मानें तो बीते दिनों भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद में हुई एनआईए की कार्रवाई में हिज्ब-उर-तहरीर के जो आतंकी पकड़ाए थे उनसे मिले इनपुट के बाद ये कार्रवाई की गई है। बता दें कि भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से एनआईए ने 16 आतंकियों को पकड़ा था। इनमें से 10 भोपाल, 1 छिंदवाड़ा व 5 हैदराबाद से पकड़े गए थे। जिन्हें एनआईए ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी और उनसे ही जो इनपुट मिले थे उसी के आधार पर जबलपुर में एनआई ने ये छापेमारी की है।