देवास। एमपी में रोज रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं जिनमें कई लोगों की जानें जा रहीं हैं। ज्यादातर जानलेवा हादसे तेज रफ़्तार के कारण हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा देवास में भी हुआ जिसमें दो वाहनों की टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मारे गए लोगों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इधर जेसीबी बुलाकर दोनों वाहनों को अलग—अलग भी कराया गया।
देवास में भोपाल बाईपास पर यह जानलेवा हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।
भोपाल बाईपास पर राजोदा चौराहा क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि रोड पर एक लोडिंग वाहन के ऊपर एक डंपर पलट गया। तेज रफ़्तार डंपर की टक्कर से लोडिंग वाहन चकनाचूर हो गया। डंपर लोडिंग वाहन के ऊपर पलट गया था जिससे वाहन में सवार लोग फंस गए। इस भीषण हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
भोपाल बाईपास पर राजोदा चौराहा क्षेत्र में बुधवार अलसुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर के चालक ने डिवाइडर क्रॉस करते हुए सामने से आ रहे लोडिंग ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों वाहन पलट गए। हादसे में लोडिंग ऑटो में सवार मां और उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई वहीं डंपर का क्लीनर भी गंभीर चोट लगने से अपनी जान गवां बैठा। हादसे के बाद डंपर का चालक मौके से भाग निकला।
सूचना मिलने पर नाहर दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर जिला अस्पताल रवाना किया। क्रेन की मदद से वाहनों को व्यवस्थित कराया गया। नाहर दरवाजा थाना प्रभारी आरसी कलथिया ने बताया लोडिंग ऑटो से भोपाल निवासी सूरज उनकी पत्नी रानी और दो बच्चे अंशु 3 साल, ऋतिक 2 साल गृहस्थी का सामान भरकर इंदौर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। हादसे में लोडिंग ऑटो का चालक बबलू और सूरज गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार किया जा रहा है।