मध्यप्रदेश में आज से 406 एंबुलेंस पशुओं के लिए रवाना हो गई है। पूरे प्रदेश में 1962 नंबर पर फोन करने वालों के घर यह एंबुलेंस पहुंचेगी और बीमार पशुओं का इलाज करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौरक्षा संकल्प सम्मेलन में इन एंबुलेंस का लोकार्पण किया। पिछले चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गौमाता के लिए एंबुलेंस सेवा प्रारंभ करने का वादा किया था।
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को लाल परेड मैदान पर आयोजित गौरक्षा संकल्प सम्मेलन में प्रदेश के गौपालकों और किसानों को यह सौगात (Pashu Ambulance Service) दी है। सीएम चौहान ने इस मौके पर कहा कि यह अद्भुत पहल है, जिसकी शुरुआत आज हो रही है। हर एक ब्लाक में एक एंबुलेंस काम करेगी, यदि गौशाला से फोन आएगा तो एंबुलेंस पहुंच जाएगी, यदि गांव में किसी किसान अथवा गोपालक के घर से फोन आएगा तो तत्काल यह एंबुलेंस रवाना हो जाएगी और पशुओं का इलाज करेगी। ऐसी 406 एंबुलेंस को रवाना किया जा रहा है। पशु एंबुलेंस की जीपीएस के जरिए मानिटरिंग भी होगी।
सीएम ने दिलाई ऐसे शपथ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को गौरक्षा का संकल्प भी दिलाया। मैं शिवराज सिंह चौहान गोपाल, श्रीकृष्ण को साक्षी मानकर यह संकल्प लेता हूं कि मैं जीवनपर्यंत गौपालन एवं गौरक्षा का पुनित कार्य करता रहूंगा तथा गौशालाओं के संचालन में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करूंगा। मैं गौसंरक्षण हेतु प्रतिदिन भोजन करने के पूर्व गौमाता का स्पर्श करते हुए गौग्रास अथवा उसके समतुल्य राशि निकालकर गौसेवा हेतु देने का संकल्प लेता हूं। तथा इस पुनित कार्य के लिए मैं अपने परिवार के सदस्यों व ईष्ट मित्रों के साथ समाज को भी प्रेरित करूंगा।
-कोई गौहत्या का पाप करेगा तो सीधे उसे 7 साल की जेल होगी।
0–मध्यप्रदेश सरकार ने यह कानून बना दिया है।
0–गाय के वैध और अवैध परिवहन को नीति बनाई है।
0–ऐसे मामले में दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।
0–सीएम ने कहा कि प्राकृतिक खेती करने वाले गोपाल को 900 रुपए प्रति महिने गाय पालन के लिए दिए जाएंगे, जिससे वह गाय का रखरखाव बगैर किसी कठिनाइयों के कर सके।
0–वर्तमान में ऐसे 22,000 किसानों को हम इसी माह से हम पहली किस्त देने जा रहे हैं।
0–आदिवासी भाई बहन गाय खरीदेंगे और गोपालन करेंगे तो दो गाय उन्हें देंगे।
0–गाय खरीदने पर 90% सब्सिडी उन्हें सरकार देगी।
0–10% केवल उनसे लेगी बाकी 75 परसेंट सरकार देगी। 25 परसेंट को पलकों से लेंगे।