Thursday, September 25

चुनाव से पहले बाबाओं के ‘चक्कर’ में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता

भोपाल. भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनाव से पहले बाबाओं के चक्कर काटने लगे हैं, ताकि विधानसभा चुनाव में किसी न किसी रूप में उनका फायदा मिल जाए, ऐसे में प्रमुख दलों के दिग्गज नेता से लेकर आम नेता तक बाबाओं के कार्यक्रम में शामिल होने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, यही हालात गुना जिले में आयोजित बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में भी नजर आ रहे हैं, एक ही दिन में जहां पहले भाजपा के दिग्गज नेता उनके कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वे कांग्रेस कांग्रेस के दिग्गज नेता के गृहनगर जा रहे हैं।

इन बाबाओं को रिझाने में लगे दिग्गज नेता

मध्यप्रदेश के दो बाबा इस समय सुर्खियों में चल रहे हैं, जिसमें एक बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है, तो दूसरी तरफ कुबेरेश्वर धाम सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा हैं। इन दोनों बाबाओं की कथाओं में लाखों की संख्या में जनसैलाब उमड़ता है, जिसका फायदा लेने के लिए इन बाबाओं के मध्यप्रदेश में आयोजित किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने से भाजपा और कांग्रेस के नेता चूकते नहीं है। ऐसा पहली बार ही नहीं बल्कि कई बार देखा गया है। पहले जहां किसी भी बाबा या कथावाचक के पांडाल में कोई नेता नहीं पहुंचता था, अब वहीं सभी दलों के दिग्गज नेता पहुंचने का बहाना ढूंढते हैं।

चुनाव टिकट के लिए बाबाओं का चक्कर

चूंकि इसी साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में एक बाबा लोगों को भूत, भविष्य और वर्तमान बताते हैं, तो एक बाबा लोगों को विभिन्न मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए कई उपाए बताते हैं, ऐसे में नेताओं को यह लालसा भी है कि बाबा कुछ ऐसा कर दें या बतादें जिससे कि उन्हें टिकट मिल जाए, किसी किसी नेता को तो यह उम्मीद भी है कि कहीं इनकी सिफारिश से ही टिकट मिल जाए।

वोट बटोरने के लिए बाबा के यहां हाजरी

कुछ नेता इसलिए भी बाबाओं के यहां हाजरी लगाने पहुंच जाते हैं, क्योंकि वर्तमान में सबसे अधिक भीड़ इन बाबाओं के यहां ही आ रही है, कहीं कहीं तो ऐसे हालात हो जाते हैं कि कथा पांडाल या दरबार में पैर रखने की जगह नहीं बचती है, ऐसे में लाखों की संख्या में मौजूद बाबाओं के भक्तों के बीच नेता बाबाओं से मिलने पहुंचते हैं, ताकि जिन लोगों की बाबा से आस्था और विश्वास जुड़ा है, उनके वोट भी बाबा से मुलाकात देखकर लोग दे दें।

इस साल के अधिकतर आयोजनों में पहुंचे नेता
विधानसभा चुनाव आते ही बाबाओं के कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के पहुंचने का क्रम अभी शुरू नहीं हुआ, बल्कि पिछले सालभर से चल रहा है, फिर चाहे कथा भोपाल में हो, गुना में हो, सीहोर या फिर छतरपुर में हो, कोई न कोई नेता वहां जरूर पहुंचता है, कई बार तो एक दिन भाजपा नेता तो दूसरे दिन कांग्रेस नेता पहुंच जाता है, तो कई बार पहले कांग्रेस नेता फिर भाजपा नेता पहुंचता है।

गुना में भी ऐसा ही

मध्यप्रदेश के गुना जिले में 10 मई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लग रहा है, जिसमें भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंच रहे हैं, जो गुना में आयोजित लक्ष्मीनारायण यज्ञ में भी शामिल होंगे, फिर कांग्रेस नेता और विधायक जयवर्धन सिंह के गढ़ राद्यौगढ़ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जाएंगे। जहां किले पर स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे, विधायक ने बताया कि जनता यहां उनका भव्य स्वागत करेगी। इन बाबाओं के यहां विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अन्य भाजपा और कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े नेता तक पहुंच चुके हैं।