Wednesday, September 24

मॉडल पब्लिक स्कूल में हुआ पुरुष्कार वितरण समारोह

स्थानीय बेलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में  सड़क सुरक्षा के अंतर्गत बनाये गए मॉडल एवं पेंटिंग के पुरुष्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।  जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में  नगर के यातायात प्रभारी श्री रीतेश बघेला जी रहे। वर्ष २०२२ में  स्कूल में आयोजित  कार्यक्रमों (मेहँदी प्रत्योगिता , दीपक सजाओ प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता , आर्ट & क्राफ्ट प्रतियोगिता , विज्ञानं मोडल प्रतियोगिता , एवं वार्षिक खेल )के विजेताओ को पुरस्कृत भी  किया गया।  जिसमे मुख्य अतिथि श्री बघेला जी द्वारा स्कूल के बच्चो को कहा गया कि सभी बच्चे अपने अपने अभिभावक को यातायात नियमों पालन करने की शपथ दिलवाई गयी। एवं खूब उत्साह वर्धन किया गया और उनको कहा गया की सभी प्रतियोगिताओ में सभी बच्चों का पूरी ईमानदारी से भागेदारी करनी चहिये।  जिससे खेल भावना बनी रहे।  इस अवसर पर स्कूल के संचालक द्वारा अपने जीवन में खेलो का महत्व बताते हुए सही मार्ग पर चलने की सभी छात्रों से शपथ दिलवाई गयी ।  इस अवसर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।