इंदौर। जिले की महू तहसील के एक कांग्रेस नेता के छोटे भाई के बेटे के अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है। किडनैपर्स ने फिरौती की रकम 4 करोड़ मांगी थी। पकड़ा जाने के डर से किडनैपर्स ने बच्चे का गला और नाक दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को बच्चे की लाश चोरल के पास सोमवार सुबह से ही चौहान परिवार में मातम पसरा हुआ है।
महू में कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के परिवार में सोमवार को मातम पसरा हुआ है। रविवार शाम 6 बजे उनके छोटे भाई जितेंद्र सिंह चौहान का 6 साल का बेटा हर्षू घर से लापता हो गया था। काफी ढूंढा लेकिन वो नहीं मिला तो पुलिस को इसकी शिकायत की गई। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो देर रात को चोरल के पास पिगडंबर गांव की एक पुलिया के नीचे बच्चे का शव पड़ा हुआ मिला। महू के सिविल अस्पताल के प्रभारी डा. एचआर वर्मा के मुताबिक बच्चे की हत्या मुंह में कपड़ा ढूंसकर और नाक दबाकर की गई थी।
मामला किशनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिगडंबर गांव का है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। किशनगंज थाने के प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी 18-19 साल के हैं। यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस को किडनैपर्स के बारे में जानकारी मिल गई थी। पकड़े जाने के डर से किडनैपर्स ने बच्चे के मुंह और नाक बंद करके हत्या कर दी। एक आरोपी चौहान परिवार का ही करीबी बताया जा रहा है। सोमवार को सुबह से ही चौहान परिवार के घर मातम पसरा हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में चौहान परिवार के घर मौजूद हैं।
यह भी बात सामने आई
यह भी बात सामने आ रही है कि भांजे ने ही अपने मामा के लड़के का किडनैप किया और उसे मार डाला। वहीं भांजे का अपने मामा से किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। बदले की नीयत से भांजे ने ही मामा के बेटे का अपहरण किया और फिरौती मांगी, लेकिन जब मामला बढ़ने लगा तो उसने बच्चे को मार डाला।
पुलिस बल तैनातः घटना के बाद एसपी और बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। शहर के 5 स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया है।