विदिशा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में आयोजित समारोह में ऐलान किया है कि अब प्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना की ही तरह लाड़ली बहना योजना शुरू कर रही है। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को अपना परिवार मजबूत करने और अपनी जिन्दगी संवारने के लिए एक हजार रुपए महीना उनके खाते में भेजेगी। इस योजना के फार्म विश्व महिला दिवस 8 मार्च से भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसके लिए कर्मचारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं का ताकीद किया है कि गांव-गांव और वार्ड-वार्ड पहुंचकर महिलाओं से लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाएंगे।
विदिशा के कृषि उपज मंडी परिसर में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि अंतरण करने और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र सौंपते हुए सीएम शिवराज सिंह का फोकस लाड़ली बहना योजना पर रहा। उन्होंने कहा कि बहनें कई बार घर का खर्च चलाते समय बच्चों के दवा-दूध के लिए भी पैसों का अभाव महसूस करती हैं। बच्चों की चिंता पिता से ज्यादा मां करती हैं। वे अन्नपूर्णा हैं। ऐसे में उनके लिए मप्र में वह होगा जो किसी ने नहीं किया होगा। मैं वह करूंगा जो किसी ने नहीं किया होगा। अब मप्र में लाड़ली लक्ष्मी योजना के साथ ही लाड़ली बहना योजना शुरू हो रही है। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर हर बहन के खाते में हर माह सरकार एक हजार रुपए डालेगी। यानी साल में 12 हजार रुपए। इसे बहनें अपने परिवार को मजबूत करने में इस्तेमाल करेंगी। इस योजना में प्रदेश सरकार पर हर साल 12 हजार करोड़ रूपए का भार आएगा। लेकिन ये योजना बहनों की जिन्दगी बदल देगी। ऐसा लगता है कि मैं बहनों की जिन्दगी बदलने के लिए ही चौथी बार मुख्यमंत्री बना हूं।
इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, सांसद रमाकांत भार्गव आदि अनेक नेता मौजूद थे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वर्चुअली नई दिल्ली से आयोजन में शामिल हुए।