बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने आज सुबह आगामी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 52,619.07 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया। बीएमसी कमिश्नर और राज्य सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक इकबाल सिंह चहल (BMC Commissioner Iqbal Singh Chahal) ने बीएमसी का वार्षिक बजट पेश किया, जो पिछले बजट 2022-23 से 14.52 प्रतिशत अधिक है।
नगर निकाय प्रमुख चहल ने अपने बजट भाषण में कहा, “बीएमसी के इतिहास में पहली बार पूंजीगत व्यय प्राप्त राजस्व से अधिक है।” उन्होंने बताया, “31 दिसंबर 2022 तक बीएमसी की प्राप्त वास्तविक आय 18,769.28 करोड़ रुपये थी, जबकि 2023-24 के लिए अनुमानित राजस्व आय 33,290.03 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।“
‘मुंबई क्लीन एयर इनिशिएटिव’
बीएमसी बजट में वायु प्रदूषण से निपटने और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 25 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। बीएमसी ने अपने बजट 2023-24 में ‘मुंबई क्लीन एयर इनिशिएटिव’ (Mumbai Clean Air Initiative) की घोषणा की है।
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगेंगे एयर प्यूरीफायर
बीएमसी ने मुंबई के सभी सात नगरपालिका क्षेत्रों में प्रत्येक में दो एयर प्यूरीफायर टावर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। साथ ही शहर के पांच भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पांच एयर प्यूरिफायर मशीनें लगाई जाएंगी। एयर प्यूरीफायर टावरों में धूल प्रदूषण को 45 प्रतिशत तक कम करने की क्षमता होगी और यह एक किमी के दायरे के लिए प्रभावीतौर पर काम करेगा। प्रत्येक टावर पर 3.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे
बृहनमुंबई नगर निगम ने घोषणा की है कि बीएमसी के स्वामित्व वाले सार्वजनिक पार्किंग क्षेत्रों में ईवी यानी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अधिक चार्जिंग स्टेशन बनाये जाएंगे। वहीँ, मुंबई नगर निगम के इस साल के बजट में सात एसटीपी परियोजनाओं के लिए 2792 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।