Friday, September 26

15 साल में सबसे सर्द रही ‘संक्रांति’, 10 दिन बाद फिर कोल्ड-डे, अब ठंडी हवाओं से तेजी से गिरेगा तापमान

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट आई है। रविवार को शहर में एक बार फिर कोल्ड-डे दर्ज किया गया, यह इस सीजन और महीने का तीसरा कोल्ड-डे है। इसके पहले 3 से 5 जनवरी तक भी दिन में कड़ाके की सर्दी पड़ी थी और 3 और 4 जनवरी को दोनों ही दिन कोल्ड-डे घोषित किया गया, इसके बाद रविवार को एक बार फिर कोल्ड डे की स्थिति रही। राजगढ़ और गुना में शीत लहर चली। भोपाल, धार, इंदौर, नरसिंहपुर में कोल्ड-डे दर्ज किया गया। अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किए गए।

सर्दी के तेवर तीखे

शहर में जनवरी की शुरुआत के साथ ही सर्दी के तेवर तीखे हैं। हालांकि पिछले दो तीन दिन से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ गुजरने और उत्तरी सर्द हवाओं के आने से शहर में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है। शहर का अधिकतम तापमान 20.1 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 8.4 डिग्री दर्ज किया गया था।

दो दिन सर्दी का प्रकोप रहेगा जारी

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिन सर्दी के तेवर ऐसे ही रहने के आसार हैं। सोमवार को गुना, भिंड और दतिया में पाला पड़ सकता है। 18 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल मौसम इसी तरह से रहेगा। इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है। 18 जनवरी के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है, इसके प्रभाव के कारण 18 से तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला रह सकता है, लेकिन दो दिन तापमान इसी तरह से रहेगा। आज भी भी तापमान में गिरावट की संभावना है।

छा सकता है कोहरा

सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सतना, गुना, ग्वालियर और दतिया में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा रह सकता है। वहीं दूसरी ओर चंबल संभाग, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, ग्वालियर में शीत लहर चलने की संभावना है।

15 घंटे देरी से चल रही हैं ट्रेनें

मौसम खराब होने की वजह से यहां से आने वाली रेलगाड़ियां घंटों देरी से चल रही हैं। एपी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से शुरू होकर भोपाल आने में पंद्रह घंटे तक विलंब से चल रही है। रविवार को भोपाल रूट पर यूपी, दिल्ली से आने वाली रेलगाड़ियां अब 14 घंटे तक विलंब से चल रही हैं। इधर राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगों के विमानों के निरस्त होने का सिलसिला जारी है। एयरपोर्ट पर आवागमन करने वाली इंडिगो की दिल्ली रात की एक फ्लाइट को कंपनी ने ऑपरेशनल रीजन बताते हुए केंसिल कर दिया।

केरला एक्सप्रेस 15.10 घंटे

श्रीधाम एक्सप्रेस 19.04 घंटे

डॉ. अम्बेडकर एक्सप्रेस 2.45 घंटे

अमृतसर एक्स. 3.40 घंटे

शताब्दी एक्सप्रेस 4.40 मिनट

निजामउद्दीन सीएसटी 5:20 घंटे

आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 15.20 घंटे