Friday, September 26

नेपाल प्लेन क्रैशः ब्लैक बॉक्स बरामद, हादसे के कारण का होगा खुलासा, भारतीयों का शव लेने पहुंचे अधिकारी

नेपाल के पोखरा में रविवार को प्लेन क्रैश के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी है। सेती नदी के तट पर सेना और आपदा राहत बचाव दल के कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। क्रैश साइट से 68 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि चार यात्रियों की तलाश अभी भी जारी है। इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को क्रैश हुए विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। इस बॉक्स के जरिए पता लगाया जाएगा कि आखिर विमान का हादसा किस तकनीकी कारण से हुआ है। दूसरी ओर नेपाली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल से किसी भी व्यक्ति को जीवित नहीं बचाया जा सका। सेना प्रवक्ता के बयान और हादसे से जुड़ी वायरल वीडियो के आधार पर माना जा रहा है कि प्लेन पर सवार सभी 68 यात्री और चार क्रू मेंबर की मौत हो गई। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी 68 लाशों की बरामदगी की पुष्टि की गई है। इधर कयास यह लगाया जा रहा है कि चार लापता शव बच्चों के हो सकते हैं।