Thursday, September 25

देर रात कारगिल की मस्जिद में संदिग्ध परिस्थिति में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुई मस्जिद

 

बीती रात एक मशहूर मस्जिद में भीषण आग लगी। आग लगने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। लोगों ने आग को बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। अग्निशमन विभाग की सुविधा नहीं मिलने के कारण मस्जिद धू-धू कर जलकर पूरी तरह से तबाह हो गया। मस्जिद में आग कैसे लगा, इसपर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन मस्जिद के राख होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। मामला जम्मू कश्मीर के कारगिल से सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार कारगिल के द्रास में बुधवार देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में एक मस्जिद में भीषण आग लग गई। इस हादसे में मस्जिद पूरी तरह से तबाह हो गई। द्रास की कदीम हनफिया जामिया मस्जिद शरीफ में अचानक आग लगने के बाद स्थानीय निवासी व पुलिस कर्मी आग बुझाने में जुट गए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक मस्जिद तबाह हो चुकी थी।

शार्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका

मस्जिद में लकड़ी का ज्यादा इस्तेमाल हुआ था। इसलिए आग काफी तेजी से भड़की और जल्द ही नियंत्रण से बाहर हो गई। जब तक की लोग कुछ समझ पाते, कुछ ही देर में पूरी मस्जिद आग की लपटों से घिर चुकी थी। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में जन माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इसी बीच कारगिल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से भी लगी हो सकती है।

स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन बनाने की मांग की

इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां पर कोई फायर सर्विस स्टेशन न होने के कारण आग पर काबू पाना संभव नहीं हुआ। उनका कहना है कि फायर स्टेशन कारगिल में है। वहां से फायर सर्विस के वाहनों के पहुंचने तक नुकसान हो जाता है। लोगों की मांग है कि लद्दाख प्रशासन द्रास में भी फायर सर्विस स्टेशन बनाने की दिशा में कार्रवाई करे।