शायद कांग्रेस पार्टी गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को पचा नहीं पा रही है। इसीलिए कांग्रेस की ओर से DNA को लेकर सवाल किया जाने लगा है। हाल ही में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कहा था कि गुलाम नबी आजाद का DNA ‘मोदी-मय’ हो गया है। इसके साथ ही जयराम रमेश ने सलाह दी थी कि आजाद अपने DNA की जांच कराएं की वह कहां के और किस पार्टी के हैं? जिसके बाद गुलाम नबी आजाद ने जयराम रमेश के इस बयान पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है।
5 पन्नों वाले इस्तीफे के लेटर में गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर लगाए थे कई गंभीर आरोप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा सोनिया गांधी के नाम 5 पन्नों वाले लेटर के जरिए दिया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही आजाद ने इस्तीफे वाले लेटर में कांग्रेस के बुरे हाल के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया है। वहीं आजाद के इस्तीफे के बाद से लगातार जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पार्टी ने नेता, कार्यकर्ता भी इस्तीफा दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक जम्मू कश्मीर में 100 से ज्यादा लोगों ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस छोड़ चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर में आज गुलाम नबी आजाद की रैली, नई पार्टी की कर सकते हैं घोषणा
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आज गुलाम नबी आजाद पहली रैली करेंगे, जिसमें वह नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस छोड़ने वाले लोगों, नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर सकते हैं।