गंजबासोदा। स्थानीय बेलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में DPT /TD के टीके लगाए गए। ये टीके स्वास्थय विभाग की तरफ से लगाए है। जिसमे स्कूल के ५ से ६ वर्ष के बच्चे और १० वर्ष बच्चे , और १६ साल के बच्चों को टीके लगाए गए जिसमे स्वास्थय विभाग से आये कर्मचारिओं के द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे स्कूल के प्राचार्य और समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।