तमिलनाडु में आयकर विभाग (Income Tax Officials) के अधिकारियों ने मंगलवार को कथित रूप से कर चोरी मामले में शामिल चमड़ा (Leather) और फुटवियर (FootWear) कारोबार तथा निर्यात से जुड़ी दो प्रमुख फर्म के परिसरों में छापा मारा। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक फरीदा लेदर कंपनी और केएच समूह के परिसर में मंगलवार सुबह से छापेमारी जारी है जो फुटवियर और चमड़े के बैग और अन्य सामानों का निर्माण करती है। इन दोनों कंपनियों का मुख्यालय चेन्नई में है और पूरे राज्य में इनकी कई शाखाएं हैं।
चेन्नई में पांच से छह स्थानों के अलावा, वेलूर, आंबूर, तिरुपत्तूर और पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुदुुचेरी सहित राज्यभर में 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। नुंगमबाक्कम के कॉलेज रोड स्थित केएच ग्रूप के कार्यालय में आयकर विभाग के अधिकारियों ने सुबह छह बजे छापा मारा जिसके बाद अधिकारी एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके ।