Tuesday, September 30

नीतीश कुमार के मुस्लिम मंत्री के साथ मंदिर पहुंचने पर घमासान, BJP बोली- हिंदुओं की भावनाओं को कितना ठेस पहुंचाएंगे CM?

बिहार के गया जिले में प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर है। यहां देश-विदेश से पितरों की तृप्ति के लिए लोग पहुंचते हैं। इस मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। लेकिन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां मुस्लिम मंत्री के साथ पहुंच गए थे। जिसके बाद बिहार का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

मालूम हो कि सोमवार को नीतीश कुमार के साथ बिहार के मंत्री इस्माइल मंसूरी विष्णुपद मंदिर में प्रवेश कर गए। गर्भ गृह के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंसूरी के खड़े होने के वीडियो और तस्वीरें सामने आईं थी। जिसके बाद भाजपा ने कहा है कि विष्णुपद मंदिर में इस तरह से मुस्लिम नेताओं के प्रवेश ने हिंदू भावनाओं को आहत किया गया है। वहीं मंदिर प्रशासन ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब कोई मुस्लिम मंदिर में जानबूझकर प्रवेश कर गया।

भाजपा विधायक बोले- विद्यर्मियों ने मंदिर को अपमानित किया

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के विस्फी विधायक और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि विधर्मियों ने मंदिर को अपमानित किया। जब मंदिर में लिखा हुआ है गैर हिंदू का प्रवेश वर्जित है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंदूओं की भावना को आहत किया है। भाजपा के अन्य नेताओं ने भी नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए।

मंत्री ने कहा- मंदिर में प्रवेश करना महज एक संयोग

इधर मंदिर में प्रवेश को लेकर विवादों में घिरे मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने कहा कि यह महज एक संयोग है कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विष्णुपद मंदिर के ‘गर्भगृह’ में प्रवेश किया और मुझे पूजा करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि मैंने जानबूझकर मंदिर में प्रवेश नहीं किया। बताते चले कि इस मामलों को लेकर सीएम नीतीश कुमार और मंत्री इसराइल मंसूरी के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा भड़का है।

मंदिर के सचिव बोले- माफी मांगें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

दूसरी ओर विष्णुपद मंदिर के सचिव गजधर लाल पाठक ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्लिम मंत्री मंसूरी के साथ मंदिर का दौरा किया जो हमारे कानून के खिलाफ है। इसमें साफ-साफ लिखा है कि मंदिर परिसर के अंदर किसी गैर-मुस्लिम को जाने की इजाजत नहीं है। नीतीश कुमार ने करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। वह सभी से माफी मांगें, आगे की कार्रवाई मंदिर समितियों के साथ बैठक के बाद होगी।