Saturday, September 27

जंगल में धांय-धांय, एक मौके पर ही ढेर हुआ, कई बदमाश घायल

विदिशा. मध्यप्रदेश में घने जंगल में खूब धांय-धांय हुई. प्रदेश के विदिशा जिले के जंगल में आधी रात को यह फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वन विभाग के गश्ती दल ने यह फायरिंग की है. गश्ती दल को रात में जंगल में लकड़ी चोर नजर आए जिन्हें चुनौती देने पर उन्होंने सरेंडर नहीं किया. इसके बाद हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई जबकि उसके कुछ साथी घायल हो गए. पुलिस मामले की तहकीकात करने में लगी हुई है. पुलिस के साथ ही वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मामले की तहकीकात करने में लगे हैं.

जानकारी के अनुसार विदिशा वन विभाग के गश्ती दल ने लटेरी इलाके में लकड़ी चोरों पर फायरिंग की. वन विभाग के गश्ती दल द्वारा की गई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लटेरी में देर रात को वन विभाग की टीम जंगल में गश्त कर रही थी। तब यह गोलीबारी हुई जिसमें तीन लोग घायल भी हुए हैं. तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

इधर वन विभाग के वरिष्ट अधिकारियों के अनुसार वन विभाग की टीम लटेरी में देर रात को जंगल में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान वरवटपुरा के पास कुछ बाइक सवार नजर आए जोकि लकड़ी चुराकर ले जा रहे थे। वन विभाग की गश्त कर रही टीम ने जब उन युवकों को रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे। इस पर वन विभाग की गश्ती टीम ने उनपर फायरिंग चालू कर दी। गोलीबारी में एक युवक को गोली सीधी लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी की इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।