Friday, September 26

खाटूश्यामजी में बड़ा हादसा: एकादशी के मेले में मची भगदड़ से तीन महिलाओं की मौत

राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी के मंदिर में बीती देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। एकादशी पर श्याम बाबा के दर्शनों के लिए जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से यहां तीन महिलाओं की दबने से मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसा मंदिर के प्रवेश द्वार के पास ही हुआ। जानकारी के अनुसार मृतकों में एक महिला की शिनाख्त हरियाणा की हिसार निवासी शांति (63)पत्नी प्रीतम के रूप में हुई है। जबकि दो की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। वहीं करनाल निवासी इंदिरा देवी (55) पत्नी सुखबीर, अलवर की थानागाजी की गोला का बास निवासी अनोखी पत्नी सोहनलाल, रेवाड़ी निवासी शिवचरण पुत्र रिशाल व मनोहर पत्नी सांवरमल घायल हो गए। जिनमें मनोहर को गंभीर हालत होने पर जयपुर रेफर किया गया है।