Monday, November 10

इंदौर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, नहीं होगी रक्षाबंधन पर कोई दिक्कत

इंदौर. रक्षाबंधन पर यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए इंडियन रेलवे कुछ स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, इसी के तहत इंदौर से मुंबई के लिए भी दो जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही है, इससे इंदौर से मुंबई और मुंबई से इंदौर आवाजाही करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी।

आपको बतादें कि प्रदेश में इस बार 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है, इस दिन वे लोग अपने घर जाएंगे, जो घर से बाहर बड़े शहरों में नौकरी या पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए भाई के घर जाएंगी, ऐसे में रक्षाबंधन पर भाई बहनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो, इसलिए इंडियन रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।

ट्रेनों में रक्षा बंधन को देखते हुए भाई-बहनों के लिए रेलवे दो जोड़ी ट्रेनों के 4 फेरे संचालित करेगा। इंदौर से बान्द्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली ट्रेनों में स्पेशल किराये के साथ सफर किया जा सकता है। गाड़ी संख्या 09191 बान्द्रा टर्मिनस इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 10 अगस्त को बान्द्रा टर्मिनस से 14.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (23.3523.40), नागदा (00.48/00.50 गुरुवार), उज्जैन (02.00/02.05), देवास (02.43/02.45) होते हुए गुरुवार सुबह 04.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09192 11 अगस्त को इंदौर से 21.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (22.22/22.24), उज्जैन (23.15/ 23.30), नागदा (00.15/00.17 शुक्रवार) एवं रतलाम 00.55/01.00, शुक्रवार) होते हुए 12 अगस्त को 13.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09069/09070 बान्द्रा टर्मिनस इंदौर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 09069, 12 अगस्त को बान्द्रा टर्मिनस से 14.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (01.10/01.15 शनिवार), नागदा (01.58/02.00), उज्जैन (03.00/03.05) एवं देवास (03.43/03.45) होते हुए 13 अगस्त को 04.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।