महाराष्ट्र के मराठवाड़ा (Marathwada) और विदर्भ (Vidarbha) रीजन में भारी बारिश (Heavy Rain) ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। राज्य के तीन जिलों में कम से कम 130 गांवों में मूसलाधार बरसात हुई है, जिससे वहां बाढ़ आ गई है. प्रशासन ने बारिश के रौद्र रूप को देखते हुए 200 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले 48 घंटों में भारी बारिश के बाद हिंगोली के जिला कलेक्टर से बात की। शिंदे ने कलेक्टर को लोगों को बाहर बाढ़ से निकालने और राहत मुहैया कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को जल्द से जल्द बचाने के लिए एनडीआरएफ के दस्ते भेजने के भी निर्देश दिए।
मराठवाड़ा क्षेत्र के तहत आने वाले हिंगोली जिले के पड़ोस में स्थित नांदेड़ जिले में आसना नदी के निचले इलाके में बसे हडगांव गांव के के लोगों समेत कम से कम 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
वहीं, भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक बारिश में वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया है।