Thursday, October 2

आकाश से गिरी आफतः आठ लोगों की मौत, 15 गंभीर घायल

ग्वालियर व आसपास के कई जिलों में बुधवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली काल बन कर टूटी कई घरों के चिराग बुझ गए तो कहीं पर शादी की खुशियां मातम में दब्दील हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाओं और चार चुवकों की झुलसने सहित सात लोगों की मौत हो गई जबकि 15 जने गंभीर रूप से घायल भी हो गए तो कुछ अन्य को मामूली चोटे आई है। आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की भी मौत हो गई।

पिकनिक मनाने गए थे

श्योपुर. जंगल घूमने गए एक दर्जन युवकों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में नौ युवक झुलस गए। जिनमें दो की हालत गंभीर है। इन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अजनोई के जंगल की है। मृतक युवकों के शव परिजनों की मदद से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए। दोपहर तीन बजे हल्की बारिश हुई तो जंगल में पिकनिक मना रहे 12 आदिवासी युवक एक पेड़ के नीचे जा बैठे। इसी दौरान तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से मुकेश पुत्र तनसी आदिवासी उम्र 28 वर्ष निवासी ढेंगदा, दिलीप पुत्र रामचरण आदिवासी उम्र 25 वर्ष निवासी ढेंगदा व रामभरत पुत्र हजारी आदिवासी उम्र 30 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं मोहन सिंह पुत्र बजरंग, इंदर पुत्र सीताराम, इकराम पुत्र परशु, श्याम पुत्र मोहरपाल, कन्हैया पुत्र बाबू, समीम पुत्र बाबू, सोमदेव पुत्र दल्ली, सतीश पुत्र वालू झुलस गए। इनमें दो की हालत गंभीर है।

शादी समारोह से लौट रहीं थी महिलाएं

गोरमी.थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकांड के बदन सिंह का पुरा में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसा बुधवार की शाम करीब 4.30 बजे का है। जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय ज्ञासोबाई पत्नी केशव सिंह एवं 70 वर्षीय रामकली पत्नी रामभरोसे बघेल गांव में ही आयोजित शादी समारोह के तेल चढ़ाई की रस्म में शामिल होकर वापस घर लौट रही थीं। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों ही महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। महिलाओं की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

खेत पर काम रही थीं महिलाएं

शिवपुरी. जिले के पिछोर अनुविभाग स्थित ग्राम अडजार थाना खनियांधाना व ग्राम पंचायत बघरवारा के मजरा हरपालपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रही 37 वर्षीय महिला अकलबती पत्नी रामस्वरूप लोधी की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हुए है। घायलों को पिछोर अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके अलावा हरपालपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से मालती लोधी (30) व कलावती लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए। खेत पर बोवनी करते समय राजकुमारी लोधी (30), दयावती लोधी (30)व फूल सिंह लोधी (40) आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए।

पशु चराने गया था युवक

भितरवार(डबरा). तेज बारिश के दौरान आसमानी बिजली आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भितरवार में दोपहर करीब 2 बजे बारिश के दौरान ग्राम वागवई में रहने वाले बेताल सिंह पुत्र हरनाम सिंह गुर्जर उम्र 32 वर्ष पशु चराने के लिए गया था। भानगढ़ के निकट वह बारिश से बचाव के लिए वह पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी बीच उस पर आकाशीय बिजली गिरी और झुलस जाने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया है कि गांव में सामूहिक भागवत होने के चलते पीएम नहीं कराया है।

बकरियां चारा रही थी महिला

इंदरगढ़(दतिया). ग्राम जौरा के हार में आकाशीय बिजली गिरने से बकरियां चराने के लिए गई सुनीता (35) पत्नी राकेश अहिरवार की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से ही इंदरगढ़, ऊंचिया व छेंकुरी में 26 बकरियों की मौत हो गई और एक बकरी घायल हो गई। घटना बुधवार की दोपहर 3 बजे की है।