Friday, October 3

कार में मिला दो दिन पुराना युवक का अधजला शवमौत संदेहास्पद

विदिशा। सिविल लाइन थानांतर्गत नेशनल हाईवे पर कुआखेड़ी के पास एक कार में एक युवक की अधजली लाश मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मृतक सिलवानी निवासी योगेश सोनी है। कार में ड्राइवर तरफ की सीट कुछ जली हुई मिली वहीं बाटलें मिलीं हैं जिनमें केरोसिन की बदबू आ रही थी। पुसिल ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा एवं मर्ग कायम कर मामले में जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन से यह कार सड़क किनारे खड़ी थी। इस कार से बदबू आने पर चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां सोमवार को शव का पीएम होगा। टीआई योगेंद्र दांगी ने बताया कि मृतक सिलवानी निवासी 42 वर्षीय योगेश सोनी है। वह 1 जुलाई को अपने एक दोस्त के साथ कार से अपनी ससुराल रायसेन के लिए निकला था, जो अपनी ससुराल नहीं पहुंचा न ही वह वापस अपने घर गया। चौकीदार की सूचना पर जब मौके पर कार को खोला गया तो कार के अंदर पीछे की सीट की ओर डिग्गी में योगेश सोनी की अधजला शव मिला। वहीं कार में में दो बाटल भी मिली जिनमें केरोसिन की बदबू आ रही थी। ड्रायवर के नजदीक वाली सीट का कुछ हिस्सा भी जला हुआ था। टीआई दांगी ने बताया कि योगेश ने रायसेन में अपने दोस्त से ससुराल जाने की बात कहकर कार ले ली थी लेकिन ससुराल नहीं पहुंचा। टीआई के मुताबिक योगेश का ससुराल में अपने साले से विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा कि जांच के बाद मौत के मामले में िस्थति स्पष्ट हो सकेगी।