
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे दो जुलाई से पांच और सुपरफास्ट ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा देगा। बुधवार को रेलवे ने गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन में यह सुविधा शुरु कर दी। 27 महीने बाद गोरखपुर से हिसार तक जाने वाली गोरखधाम सुपरफास्ट में यह सुविधा उपलब्ध हुई गई है।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जनरल टिकट काउंटरों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। बुधवार को प्लेटफार्म नम्बर 9 पर जनरल टिकट लेकर गोरखधाम के प्लेस होने का इंतजार करने वाले यात्री शिवांश बताते हैं कि उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिला तो वापस लौट रहे थे लेकिन स्टेशन पर एनाउंस हुआ कि गोरखधाम एक्सप्रेस में जनरल टिकट यात्रा की सुविधा दे दी गई है। यह जान काफी खुशी हुई।
गोरखधाम के पहले 15 जून को गोरखपुर-सिकंदराबाद और 25 जून से गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो चुकी है। दरअसल अभी भी कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों में जनरल टिकट न मिलने से अधिकतर यात्री बिना टिकट ट्रेन में चढ़ जाते हैं और टीटीई के आने पर पेनाल्टी बनवा लेते हैं। सुविधा के शुरू होने पर यात्रियों को टिकट लेने में कोई असुविधा न हो इसके लिए पर्याप्त टिकट काउंटर के इंतजाम किए गए हैं।
दो जुलाई से इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा-11080 गोरखपुर-एलटीटी 2-7-2022
12166 गोरखपुर-एलटीटी 2-7-2022
12591 गोरखपुर-यशवंतपुर 2-07-2022
15018 गोरखपुर-एलटीटी 2-7-22
15028-गोरखपुर-हटिया 02-07-22
11056 गोरखपुर-एलटीटी 3-7-2022
12597 गोरखपुर-मुम्बई 5-7-2022
15029-गोरखपुर-पुणे 7-7-2022
रेलवे ने कोरोना संक्रमण के चलते नियमों में बदलाव किया था। 2 सालों से स्टेशन के टिकट काउंटर से जनरल टिकट बंद होने से यात्रियो की संख्या पर भी असर हुआ। संक्रमण का असर कम होने के बाद गाइडलाइन में बदलाव कर जनरल टिकट से यात्रा शुरू की जा रही है। स्टेशन से जनरल टिकट की खपत अधिक है।