मुंबई: महाराष्ट्र के सियासी संग्राम में बड़ा बदलाव हुआ है। फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उद्धव ने बुधवार देर रात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंपा है। ऐसे में बीजेपी की तरफ से सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज सुबह 11 बजे देवेंद्र फडणवीस के घर कोर ग्रुप की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी।
वहीं इससे पहले उद्धव के इस्तीफे के बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि वह गुरुवार को महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर अपने अगले कदम के बारे में बताएंगे। जबकि उद्धव के इस्तीफे के बाद मुंबई भाजपा ने भी ट्वीट कर कहा कि ये तो सिर्फ झांकी है, मुंबई महापालिका अभी बाकी है। इसका सीधा मतलब है कि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है और फिर उसकी नजर बीएमसी चुनाव पर भी है।