Saturday, September 27

6 काले हिरणों का शिकार, सींग और प्रायवेट पार्ट भी काटे, गुना गोलीकांड के बाद दूसरा बड़ा मामला

हरदा. गुना में हुए काले हिरण शिकार मामले के बाद मध्यप्रदेश में एक और काले हिरण के शिकार का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें 6 काले हिरणों के शव मिले हैं, इनमें से कुछ हिरणों की मौत सींग और प्रायवेट पार्ट काटने के कारण हुई है, वहीं कुछ की मौत जहरीले प्रदार्थ के कारण होना बताई जा रही है, लेकिन उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि हिरणों को जहरीला प्रदार्थ देना शिकार से ध्यान भटकाना भी हो सकता है।

सींग और प्रायवेट पार्ट काटने से मौत, आज होगा पोस्टमार्टम
जिन काले हिरणों के शिकार का मामला प्रकाश में आया है, उनमें से कुछ नर और मादा हिरणों के सींग और प्रायवेट पार्ट काटने के कारण मौत बताई जा रही है, वहीं कुछ की मौत जहरीले प्रदार्थ के सेवन के कारण होना बताई जा रही है, ये भी बताया जा रहा है कि कुछ हिरणों की मौत तो शुक्रवार को ही हो गई थी, वहीं कुछ की मौत शनिवार को हुई। हिरणों का आज रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद कई अहम खुलासे भी हो सकते हैं।

तालाब में जहर मिलाने की आशंका, लेकिन शिकार भी किया
जिस तालाब के पास काले हिरणों के शव मिले हैं, वहीं तालाब में मछलियां भी होती है, आशंका व्यक्त की जा रही है कि शायद गांव वालों ने मछलियों के चक्कर में कोई ऐसा प्रदार्थ मिला दिया हो, जिसके कारण काले हिरणों की मौत हो गई है, लेकिन जिस प्रकार हिरणों के अंग कटे मिले हैं, उससे तय है कि मामला शिकार का रहेगा। एक ग्रामीण ने यह भी बताया कि कुछ हिरणों की मौत उनके सामने ही तड़प-तड़प कर हुई है।

हिरणों के सींग से बनती है भस्म, शो के लिए बिकते है महंगे
बताया जाता है कि हिरणों के सींग से कोई भस्म भी बनाई जाती है, जिसका उपयोग अंधविश्वास के कामों सहित आयुर्वेद में भी कुछ असाध्य रोगों में किया जाता है, कुछ लोग घर में सजाने के लिए सींग खरीदते हैं, इनकी देश विदेश में मुहं मांगी कीमत मिलती है, हो सकता है इस कारण भी सींग सहित अन्य अंग काटे गए हों। लेकिन प्रायवेट पार्ट काटने का कारण क्या हो सकता है, ये अभी तक किसी की समझ में नहीं आ रहा है। हरदा डीएफओ से मिली जानकारी के अनुसार करीब ६ हिरण के शव मिले हैं, जिसमें से 4 की जहरीले प्रदार्थ के कारण तो 2 की मौत शिकार के कारण होना प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है

हरदा जिले के खिरकिया ब्लॉक के नीमसराय में गोशाला के पास बने एक तलाब किनारे शनिवार को 6 हिरण मृत अवस्था में मिले हैं। इनमें 3 नर और 3 मादा हैं। मृत नर हिरणों में एक मैच्योर व दो अन मैच्योर हैं। मृत नर हिरण के सींग भी कटे हुए पाए गए हैं। जांच के सैंपल सागर और जबलपुर भेजे जाएंगे। मृत हिरणों का पीएम रविवार को सुबह होगा। डॉग स्क्वॉड लगातार जांच कर रहा है।

नीमसराय में शनिवार को दोपहर में तालाब के आसपास 6 हिरण मृत होने की विभाग को गांव के किसान ओमप्रकाश विश्नोई ने सूचना दी। इससे हड़कंप मच गया। विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि यहां काले रंग के एक नर हिरण के सींग कटे हुए थे। वहीं अन मैच्योर दो नर हिरणों के शव भी ऐसे लग रहे थे, जैसे कोई आंतरिक अंग निकाले गए हों। स्थिति गंभीर होने के कारण सर्किल नर्मदापुरम से डॉग स्क्वॉड बुलाया गया। जिससे तालाब और आसपास के क्षेत्र में शाम तक करीब चार-पांच राउंड लगाए।

पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे
वन विभाग के अधिकारियों ने तालाब के पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। मूंग कटाई के बाद ज्यादातर खेत खाली हैं। कहीं कहीं खेतों में मूंग कटाई के बाद अवशेष पड़े हैं। इससे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हिरणों ने स्प्रे किया हुआ अवशेष खाया होगा, फिर पेट में तकलीफ के बाद पानी के लिए वे तालाब के पास पहुंचे,जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारी प्रथम दृष्टया जहरीले प्रदार्थ को ही मौत का कारण मान रहे हैं। लेकिन मौत का सही कारण पीएम के बाद पता चलेगा।

नीमसराय में तालाब के आसपास 6 हिरण मृत मिले हैं। इनमें 3 नर व 3 मादा हैं। नर्मदापुरम से डॉग स्क्वॉड सर्चिंग के लिए बुलाया है। नर हिरण का सींग कटे हुए हैं। सागर व जबलपुर सैंपल भेजेंगे। पीएम होगा, तभी मौत का कारण पता चल सकेगा।
-अंकित पांडे, डीएफओ, हरदा