Friday, September 26

अकबरुद्दीन की राज ठाकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी:बोले- तुम्हारी औकात नहीं है कि मैं जवाब दूं, जो भौंकता है उसे भौंकने दो

लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति जारी है। इस बीच आग में घी डालने का काम करते हुए AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। अकबरुद्दीन ने औरंगाबाद में आयोजित के सभा में राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा, ‘मैं यहां किसी को जवाब देने आया नहीं हूं, ना ही किसी को बुरा कहने। तुम्हारी औकात नहीं है कि मैं जवाब दूं, मेरा तो एक सांसद है और तुम तो बेघर हो, तुम लापता हो, तुम्हे घर से बेदखल किया गया है। मैं तो यह कहूंगा कि जो भी कुत्ता भौंकता है उसे भौंकने दो।’

अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, ‘मैं जवाब जरूर देने आऊंगा एक दिन, आम और खास के मैदान पर अकबरुद्दीन ओवैसी लड़ेगा, अपने पसंदीदा जगह और पसंदीदा समय, तुम्हारी पसंदीदा जगह पर नहीं, जगह और समय मैं तय करूंगा।’

ओवैसी ने आगे कहा मुल्क में नफरत की बातें की जा रही हैं, लेकिन वह नफरत से नहीं बल्कि मोहब्बत से जवाब देंगे। देश में अजान की बात हो रही है, लिंचिंग और हिजाब की बात हो रही है, तो डरना नहीं चाहिए बस मुसलमानों को एक साथ इकट्ठा खड़े होने की जरूरत है।

औरंगजेब की कब्र पर भी गए अकबरुद्दीन
इससे पहले अकबरुद्दीन ओवैसी ने खुलदाबाद में मौजूद औरंगजेब की कब्र पर जाकर फूल चढ़ाया और इस दौरान उनके साथ औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील और पूर्व विधायक वारिस पठान भी मौजूद थे। विधायक अकबरुद्दीन औवेसी औरंगाबाद में स्कूल ऑफ एक्सिलेंस की नींव रखने आए थे।

विवाद खड़ा करना चाहते हैं अकबरुद्दीन : खैरे
पूर्व सांसद और शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे ने अकबरुद्दीन पर आरोप लगाया कि वह एक राजनीतिक विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई भी, न हिंदू न मुस्लिम, उस मकबरे पर नहीं जाता, क्योंकि औरंगजेब सबसे क्रूर मुगल सम्राट था। ओवैसी और उनकी पार्टी के नेता राजनीतिक फायदे के लिए विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि, इसका बचाव करते हुए सांसद इम्तियाज ने कहा हमारे नेता हैदराबाद से आए और औरंगाबाद में एक फ्री स्कूल शुरू कर रहे हैं, जो किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं है, बल्कि यहां सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। आज उसी की आधार शिला रखी गई।