इंदौर. शहर की एक दो मंजिला इमारत में अचानक लगी आग के कारण 1 महिला सहित 7 लोगों की मौत हो गई है, आग की शुरूआत पार्किंग में खड़ी कार से हुई थी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बिल्डिंग में आग फैली गई, जिसमें झुलसने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात विजय नगर स्थित स्वर्ण बाग कॉलोनी में पार्किंग में रखी कार में आग लगने के चलते निचली मंजिल पर आग लग गई , आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया, आग की सूचना मिलने पर दमकल की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंची, लेकिन इतनी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बिल्डिंग आग का गोला बन गई थी, इस आग में जलने के कारण एक महिला सहित 7 पुरषों की मौत हो गई है।
स्वर्ण बाग कॉलोनी में शुक्रवार देर रात बड़ा अग्निकांड हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। ये हादसा पार्किंग में रखी कार में आग लगने की वजह से हुआ। कार से आग धीरे-धीरे पार्किंग में रखी दर्जनभर से ज्यादा मोटरसाइकिल तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग की बड़ी बड़ी लपटें उठने लगीं, जिसकी वजह से बिल्डिंग में रहने वालों का दम घुटने लगा। इस दौरान वे बाहर निकलने की स्थिति में भी नहीं थे, क्योंकि पार्किंग में ही आग भड़की हुई थी। कुछ लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद गए। उनके हाथ-पैर में चोट आई। मरने वालों में एक कपल भी है, जिनका सामने ही मकान बन रहा था। कुछ दिनों तक किराए पर इस मल्टी में रहने आए थे। बताते हैं कि जल्द ही गृह प्रवेश का कार्यक्रम था, लेकिन इस आग में दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।
पार्किंग में रखी एक कार में किसी कारणवश आग लग गई थी, कार की आग ने आसपास खड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया था, कुछ ही देर में पार्किंग में खड़े सभी वाहन धूं-धूं कर जलने लगे, इसके जब अगा की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया, इसके कारण धुआं भी जमकर निकला, जिससे कई लोगों का दम घुटने लगा, वहीं आग ने भी विकराल रूप धारण कर लिया था, ऐसे में कुछ लोग जान बचाने के चक्कर में बिल्डिंग से भी कूदने लगे, इस हादसे में एक महिला सहित ७ लोग यानी कुल ८ लोगों की मौत हो चुकी है।