Tuesday, September 30

एनएच – 86 पर चक्काजाम करने का मामला:कांग्रेसी नेता समेत अज्ञात 40 लोगों पर मामला दर्ज

रविवार को किरमची रुसल्ली और पांझ गांव के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर चक्काजाम किया था। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क 14 सालों में नहीं बन पाई, उसे पूरा करने को लेकर एनएच – 86 पर चक्काजाम किया है।

चौकीदार की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने कांग्रेस नेता आनंद प्रताप सिंह और प्रदीप अहिरवार कि नामजद और उनके साथ 40 से 50 व्यक्तियों के खिलाफ रास्ता रोकने की धारा 341 के तहत मामला दर्ज किया है।

सिविल लाइन टी आई योगेंद्र सिंह ने बताया कि इन लोगों द्वारा रास्ता रोककर आम नागरिकों को परेशान किया है। हाईवे पर चक्काजाम करना नियम विरुद्ध है। चक्काजाम के चलते कई लोग परेशान हुए, जिन्होंने शिकायत की है, इसी आधार पर मामला दर्ज किया है।