Wednesday, October 1

भीषण गर्मी में जोरदार बारिश, पानी में भीगा साढ़े तीन करोड़ का गेहूं

नर्मदापुरम. मध्यप्रदेश में अचानक बदले मौसम के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं खुले में रखे गेहूं के भीग जाने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, जिसका मुख्य कारण खरीदी करने के बावजूद समय से गेहूं का भंडारण नहीं करना है, हालांकि आगे भी गर्मी के बीच बारिश के संकेत नजर आ रहे हैं, ऐसे में अलर्ट रहना बहुत जरूरी है।

मौसम विभाग की अनदेखी करना भारी पड़ गया। रविवार को अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण जिले के माखननगर में सरकारी खरीदी केंद्रों पर खुले में रखा 17930 क्विंटल गेहूं भीग गया। इसमें नागरिक आपूर्ति निगम और ट्रांसपोर्टर की लापरवाही सामने आई है, क्योंकि यह गेहूं 20 दिनों से तुलकर खुले में रखा था। बीकोर और बागलखेड़ी में हजारों क्विंटल गेहूं खरीदी होने के बाद खुले आसमान के नीचे पड़ा रहने दिया गया। रविवार शाम को हुई बारिश से आंखमऊ में 5230 क्विंटल, बागलखेड़ी में 5700 क्विंटल एवं बीकोर में 7 हजार क्विंटल गेहूं भीगने की सूचना है। बागलखेड़ी के समिति प्रबंधक ने वरिष्ठ अधिकारियों को पूर्व में ही पत्र भेजकर अवगत भी कराया था, लेकिन परिवहन में देरी होने और ट्रांसपोर्टर की लापरवाही के चलते गेहूं भीग गया। इधर, सिवनीमालवा एवं पिपरिया सहित इटारसी में हल्की बूंदाबांदी हुई।

आपूर्ति नियंत्रक ने नहीं उठाए फोन
जिले में रविवार शाम को हुई बारिश एवं हवा-आंधी के कारण माखननगर ब्लॉक के ख्ररीदे केंद्रों पर गेहूं के भीगने से हुए नुकसान व उठाव-परिवहन के बारे में जानकारी लेने जब जिला आपूर्ति नियंत्रण ज्योति जैन (बंसल) को फोन लगाए तो उन्होंने रिसीव नहीं किए।

पारे में भी आई कमी
नर्मदापुरम के दिन के अधिकतम तापमान में भी रविवार को कमी आई है। शनिवार को दर्ज हुआ 41.3 डिग्री सेल्सियस तापमान घटकर 40.7 डिग्री दर्ज किया गया।

तेज आंधी से आम की फसल को नुकसान
मई के पहले दिन मौसम के दो नजारे देखने को मिले। सुबह से दोपहर तक तेज तपन रही। शाम होते ही काले बादल छाए और तेज हवा और आंधी चली। मौसम विभाग के अनुसार 20 किमी प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलीं। रविवार शाम को अचानक बदले मौसम के कारण चली तेज आंधी से आम की फसल को नुकसान की आशंका हो रही है। क्योंकि कई जगह आम झडऩे की सूचना है। इससे पैदावार पर असर पड़ेगा। जिले में करीब 25-३0 हजार हैक्टेयर में आम की फसल जल्द ही तैयार होकर बाजार में आने वाली है।