प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी आज तीन यूरोपीय देश जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा के लिए रवाना हो गए है। पीएम मोदी रविवार देर रात जर्मनी की राजधानी बर्लिन के लिए रवाना हुए। इसके बाद वे डेनमार्क और फ्रांस भी जाएंगे। पीएम मोदी की यात्रा 2 मई से होकर 4 मई तक चलेगी। रूस और यूक्रेन जंग को लेकर जब ज्यादातर देश 2 धड़ों में बंट गए हैं। ऐसे समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के 3 देशों की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के पहले पड़ाव में बर्लिन पहुंचेगे। प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान 25 से अधिक बैठकों में हिस्सा लेंगे।
रवाना होने से पहले जारी किया बयान
अपने दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी बयान जारी हुआ। पीएम मोदी ने कहा, मेरी यूरोप यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब यह क्षेत्र कई चुनौतियों और विकल्पों का सामना कर रहा है। अपनी व्यस्तताओं के माध्यम से मैं अपने यूरोपीय भागीदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूत करने का इरादा रखता हूं, जो भारत की शांति और समृद्धि की खोज में महत्वपूर्ण साथी हैं।
25 कार्यक्रमों में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान 25 से अधिक बैठकों में हिस्सा लेंगे। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उन देशों में वह लगभग 65 घंटे बिताएंगे। पीएम मोदी सात देशों के आठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे। बर्लिन में पीएम मोदी के स्वागत में जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं।
पीएम मोदी का बर्लिन का कार्यक्रम
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि सोमवार को पीएम मोदी बर्लिन में भारत-जर्मनी IGC बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी की जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉलज से मुलाकात होगी। जर्मनी में पीएम मोदी और जर्मन चांसलर भारत और जर्मनी के टॉप CEOs से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी जर्मनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
डेनमार्क के पीएम से करेंगे बातचीत
वरिष्ठ राजनयिक विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि तीन मई को पीएम मोदी कोपेनहेगन दौरे पर जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की ये पहली डेनमार्क यात्रा होगी, लेकिन डेनमार्क के प्रधानमंत्री के साथ उनकी तीसरी समिट लेवल बातचीत और चर्चा द्विपक्षीय मुद्दों और वैश्विक और क्षेत्रीय हित के मुद्दों पर केंद्रित होगी। प्रधानमंत्री मोदी का दौरा फ्रांस की राजधानी पैरिस में खत्म होगा।