Wednesday, October 1

3 दिन रहेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने किया सावधान

भोपाल. मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर बरस रहा है, हर दिन तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही मई माह की शुरूआत हो गई है, चूंकि इस माह में गर्मी चरम पर रहती है, इस कारण हमें बहुत सावधानी रखने की जरूरत है, क्योंकि मध्यप्रदेश के कई जिलों में लू चलने के साथ ही तापमान में ओर बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है, गर्मी से बचने के लिए मौसम विभाग ने भी कुछ टिप्स जारी किए हैं।

47 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
वर्तमान में प्रदेश का तापमान 44 डिग्री के आसपास चल रहा है, मई में इसके बढऩे की संभावना और अधिक है, जानकारों की माने तो इस माह में दिन का तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है, इसलिए जहां तक हो सके, गर्मी में बाहर निकलने की हिम्मत नहीं करें, बहुत ही जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। ताकि आप स्वस्थ रहें।

इन जिलों में हाई अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा सागर, ग्वालियर, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, रीवा, सतना जिलों के साथ ही चंबल संभाग में हाई अलर्ट जारी किया गया, इन जिलों में तापमान सबसे अधिक रहने की संभावना है, इसी के साथ यहां लू चलने की संभावना भी है, इस कारण इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग गर्मी से बचकर रहें।

मौसम विभाग ने किया सावधान
भीषण गर्मी में लोग बीमार नहीं हो, उन्हें लू नहीं लगे, इसलिए मौसम विभाग ने भी गर्मी के कहर को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील की है, उन्होंने गर्मी से बचने के भी कुछ टिप्स बताए हैं।