यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। राजधानी कीव और खार्कीव समेत कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया जा रहा है। मंगलवार रात रूसी फोर्सेस ने राजधानी कीव के टीवी टावर पर मिसाइल अटैक किया। इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई। रूस ने यहूदियों के नरसंहार की याद में बनाए गए बेबिन यार होलोकॉस्ट मेमोरियल सेंटर पर भी हवाई हमला किया।
सैन्य कार्रवाई से इतर UN में रूस को भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जैसे ही रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बोलना शुरू किया लगभग 100 डिप्लोमैट्स ने वॉकआउट कर लिया।
जो बाइडेन ने यूएस कांग्रेस में स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित किया
संबोधन में बाइडेन ने कहा- रूस जिस तरह यूक्रेन पर हमला कर रहा है यह विश्व शांति के लिए खतरा है। अमेरिका यूक्रेन के साथ है। पुतिन ने गलत कदम उठाया है। वो यूरोप को बांटना चाहते थे। हम एक साथ हैं और एक साथ रहेंगे। यूक्रेन ने रूस के झूठ का मुकाबला सच्चाई के साथ किया। अमेरिका की सेना रूस के साथ नहीं भिड़ेगी, लेकिन हम रूस को मनमानी नहीं करने देंगे। रूस की आर्थिक व्यवस्था तबाह है। हमने इतिहास से सीखा है कि जब तानाशाह को उनके किए की कीमत नहीं चुकानी पड़ती है तो वो ज्यादा तबाही मचाते हैं। अब तानाशाह को उसके किए की सजा देना बेहद जरूरी है।
आज पौलेंड में रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत का दूसरा दौर आज यानी बुधवार को पोलैंड में होगा। हालांकि,इसका वक्त नहीं बताया गया है। वहीं, रूसी फोर्स ने कीव, खार्किव और चेर्निहाइव में आर्टिलरी (तोपों) से हमले तेज कर दिए हैं और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है।
अन्य अपडेट्स…
- इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) ने यूक्रेन पर आक्रमण के कारण रूस और बेलारूस के निशानेबाजों को अपने सभी इवेंट में बैन कर दिया है।
- वर्ल्ड बैंक का कहना है कि वो यूक्रेन की मदद के लिए 3 अरब डॉलर की मदद भेजेगा, जिसमें से 35 करोड़ डॉलर अगले हफ्ते तक भेज दिए जाएंगे।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने मंगलवार रात खार्कीव पर मिसाइल अटैक कर हथियार डिपो को उड़ा दिया।
- हेग में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) यूक्रेन में नरसंहार के दावों को लेकर अगले हफ्ते सोमवार से पब्लिक हियरिंग शुरू करेगा।
- संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था के मुताबिक अब तक 6 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं।
- ब्रिटिश विदेश सचिव लिज ट्रस ने रूस के नए प्रतिबंधों का ऐलान करते हुए ब्रिटेन के बंदरगाहों पर रूसी जहाजों को बैन कर दिया।
यूक्रेन के राजदूत ने किया मुगलों और राजपूतों का जिक्र, ओवैसी का पलटवार
यूक्रेन युद्ध के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा के बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है। मीडिया से बात करते हुए डॉ पोलिखा ने कहा- यूक्रेन में जो हो रहा है वह मुगलों द्वारा राजपूतों के खिलाफ किए गए नरसंहार की तरह है। हम हर बार दुनिया के सभी प्रभावशाली नेताओं, जिनमें मोदी जी भी शामिल हैं, पुतिन के खिलाफ बमबारी और गोलाबारी रोकने के लिए हर संसाधन का इस्तेमाल करने का अनुरोध कर रहे हैं।
यूक्रेनी राजदूत के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने डॉ पोलिखा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि महामहिम मध्यकालीन भारतीय इतिहास के बारे में अपना आधा-अधूरा ज्ञान अपने पास रखना चाहिए। आपका बयान यूक्रेन में जो हो रहा है उसे गलत तरीके से पेश करने के साथ इस्लामोफोबिया का प्रतीक है।
रूसी हमले में भारतीय छात्र की मौत
यूक्रेन पर रूस के हमले के छठवें दिन खार्कीव शहर में एक भारतीय छात्र नवीन कुमार की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, नवीन कर्नाटक का रहने वाला था। उसकी उम्र 21 साल थी और वह खाना लेने के लिए बाहर निकला था। वह खार्कीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में फोर्थ ईयर का छात्र था।