मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव टलने के आसार हैं। दरअसल, कैबिनेट ने पंचायत चुनाव कराने के लिए हाल ही में जारी अध्यादेश को वापस ले लिया है। साथ ही यह प्रस्ताव राज्यपाल को भेज दिया गया है। अंतिम फैसला राज्य निर्वाचन आयोग लेगा।
MP में पंचायत चुनाव 3 चरणों में होने थे। पहले चरण में सात हजार 527, दूसरा चरण में 7,571 और तीसरे चरण में 8,814 पंचायतों के चुनाव कराए जाने की चर्चा थी। इसके साथ ही जिला और जनपद पंचायत के सदस्यों के चुनाव होने हैं।