Friday, September 26

भारत दौरे पर श्रीलंका के PM महिंदा राजपक्षे ; तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा करने पहुंचे

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे अपनी पत्नी के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी पहुंचे। उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि राजपक्षे अपनी पत्नी शिरंति के साथ 23 दिसंबर को ही तिरुपति पहुंच गए थे। उन्होंने शुक्रवार सुबह पारंपरिक पोशाक पहनकर मंदिर में पूजा की।

पूजा के दौरान राजपक्षे ने मंदिर में हुंडी (दानपेटी) भी भेंट की। प्रधानमंत्री बनने के बाद राजपक्षे दूसरी बार वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा करने पहुंचे हैं। राजपक्षे श्रीलंका के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं।