भोपाल के बिलखिरिया इलाके में 15 नवंबर को बस की टक्कर लगने से घायल महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। हादसा जनजाजातीय सम्मेलन में शामिल होने आए आदिवासियों की बस से हुआ था। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, बीडीए क्वार्टर गोंदरमऊ में रहने वाली पूजा वंशकार पति संतोष वंशकार (34) गृहणी रहती थी। 15 नवंबर की रात करीब 11 बजे दंपती अपने सात साल के बच्चे के साथ फार्म हाउस पर रिश्तेदार की बर्थ-डे पार्टी मनाकर बाइक से लौट रहे थे। वे बिलखिरया थाने के पास पहुंचे ही थे कि उन्हें बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बाइक पर बैठा सात साल का बच्चा उछलकर दूर गिरा था। जबकि बाइक चला रहे संतोष वंशकार की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में पूजा को गंभीर चोट लगी थी। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को पूजा की भी मौत हो गई।
सिर में लगी थी चोट
थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि बस की पहचान हो गई है। उसके नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। टीआई ने बताया कि पूजा के सिर में गंभीर चोट लगी थी। पूजा के बेटे को मामूली चोट आई थी। वह अभी परिवार के पास है।