भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट में तीसरे दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया का स्कोर दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन है और टीम की कुल बढ़त 405 रनों की हो गई है। शुभमन गिल 17 और विराट कोहली 11 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले टीम इंडिया को पहली पारी में 325 पर ऑलआउट करने के बाद न्यूजीलैंड मात्र 62 के स्कोर पर सिमट गई थी।
क्या आज खत्म होगा शतक का सूखा
पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले कैप्टन कोहली से दूसरी पारी में बड़ी स्कोर की उम्मीद की जा रही है। विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो साल पहले आखिरी शतक लगाया था। पिछली 57 पारियां और 744 दिन हो गए, जब भारतीय कप्तान के बल्ले से शतक देखने को नहीं मिला।
मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके पुजारा
34वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा LBW आउट हुए। पुजारा ने DRS लिया और रिप्ले में नजर आया की गेंद स्टंप्स की लाइन में जरूर थी, लेकिन विकेट से काफी ऊपर थी, जिसके चलते पुजारा नॉटआउट रहे। हालांकि वह मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 47 रन बनाकर एजाज की गेंद पर आउट हुए।
एजाज के लिए यादगार टेस्ट
इस टेस्ट की दोनों पारियों में भारत के अब तक कुल 12 विकेट गिरे हैं और ये सभी एजाज पटेल के खाते में आए हैं। पहली पारी में सभी 10 विकेट का रिकॉर्ड बनाने वाले एजाज के लिए ये मुकाबला कभी न भुलाने जैसा है।
मयंक ने खेली दमदार पारी
24वां ओवर फेंक रहे टिम साउदी ने तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल के खिलाफ LBW की अपील, जिसे अंपायर ने आउट करार दिया। मयंक ने बिना देरी किए रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बैट पर लगने के बाद पैड पर लगी थी। मयंक नॉटआउट रहे। अगले ही ओवर में उन्होंने 89 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद 28वें ओवर की पहली गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में गेंद मयंक की कोहनी के पास लगी और वह काफी दर्द में भी नजर आए। मयंक ने शानदार बैटिंग करते हुए 62 रनों की पारी खेली। उनका विकेट एजाज पटेल के खाते में आया।
- वानखेड़े में एक टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले मयंक भारत के चौथे ओपनर बने।
- ये पहला मौका है, जब मयंक अग्रवाल ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ का स्कोर बनाया हो।
- मयंक अग्रवाल (62) टेस्ट में ये उनका 5वां अर्धशतक रहा।
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये तीसरा मौका है, जब मयंक एक टेस्ट में कम 200 रन बनाए हो। रोहित शर्मा (2) और कैप्टन कोहली (1) बार ऐसा कर चुके हैं।
भारत में सबसे कम स्कोर
मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड पहली पारी में 62 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। कीवी टीम का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले साल 2002 में न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ 94 पर ऑलआउट हुई थी। इतना ही नहीं किसी भी भारतीय सरजमीं पर भी यह टेस्ट में सबसे कम स्कोर रहा। साल 1987 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 75 पर ऑलआउट हुई थी।
एजाज का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
टीम इंडिया की पहली पारी में एजाज पटेल ने मोहम्मद सिराज (4) को आउट कर अपने 10 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया। एजाज इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर (1956) और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (1999) के बाद एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बॉलर बने। कीवी टीम को मैच के तीसरे दिन इस गेंदबाज से काफी उम्मीदें होंगी।
मयंक की दमदार पारी
पहले दिन शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल की पारी दूसरे दिन 150 रनों पर खत्म हुई। टेस्ट क्रिकेट में मयंक का ये तीसरा 150 का स्कोर रहा। हालांकि वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और एजाज पटेल की अगली ही गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडल को अपना कैच दे बैठे। न्यूजीलैंड की पारी जल्द खत्म होने के कारण मयंक तीसरे दिन भी बल्लेबाजी करने आ गए। वह 38 रन बनाकर बल्ललेबाजी कर रहे हैं। तीसरे दिन मयंक एक और बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।