Tuesday, October 7

लक्षणों का मकड़जाल:वायरल के मरीज में डेंगू और डेंगू वाले में कोरोना के लक्षण; अच्छी बात ये- रिकवरी 8 दिन में

पहले कोरोना और अब डेंगू व वायरल फीवर। तीनों के लक्षण लगभग एक जैसे। और लक्षणों के इस मकड़जाल से परेशान हो रहे मरीज। जी हां! ये एकदम सच है। दरअसल, जो मरीज कोरोना की जांच करा रहे, उनमें डेंगू के और जो डेंगू की जांच करा रहे, उनमें वायरल फीवर निकल रहा है। भोपाल में हर दिन कोरोना के ऐसे 100 और डेंगू के करीब 50 मरीज टेस्ट करा रहे हैं, लेकिन इनमें भी 5 से 7 मरीज ही पॉजिटिव निकल रहे हैं।

इन सबके बीच अच्छी बात ये है कि इन मरीजों में कोई भी गंभीर नहीं हो रहा और 4 से 8 दिन में रिकवर हो जा रहा है। जेपी अस्पताल के मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि ओपीडी में आ रहे कई मरीजों में कोरोना के लक्षण देखकर हम आरटीपीसीआर जांच करा रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि वे निगेटिव निकल रहे हैं, जबकि डेंगू की जांच में पॉजिटिव। कई बार वायरल फीवर वाले मरीज के प्लेट लेट्स काउंट कम आ रहे हैं और उनकी डेंगू रिपोर्ट भी निगेटिव है।

परेशानी इसलिए…. तीनों संक्रमण के लक्षण लगभग मिलते-जुलते

  • वायरल फीवर- बुखार, गले में खराश, नाक और आंख से पानी आना, सीने और पेट में दर्द, शरीर में दर्द, उल्टी आना, भूख ना लगना और सांस फूलना।
  • डेंगू संक्रमण- तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी जैसा लगना, आंखों के आसपास दर्द होना और त्वचा पर लाल चकत्ते होना।
  • कोरोना- बुखार, खांसी, थकान, स्वाद और खुशबू नहीं आना, गले में खराश, सिरदर्द, बदन दर्द, दस्त, त्वचा पर चकत्ते होना, आंखों में सूजन, आंखें लाल होना, सांस लेने में परेशानी।