Monday, October 6

दिल्‍ली-कोलकाता मैच के सांसें थमा देने वाले वो 15 मिनट:20वें ओवर की चौथी गेंद तक दिल्ली के फैन्स खुशी से चीख रहे थे, अचानक कोलकाता के राहुल ने किस्मत पलट दी

एक बेजान मैच के आखिरी 15 मिनट में कुछ ऐसा हुआ कि देखने वाले अपनी कुर्सियों से उछल पड़े। एक पल में पूरी कहानी बदल गई। जहां खुशियों की लहर थी, वहां मातम पसर गया था। जिनकी नसों में खून धीमा बहने लगा था, बीपी लो होता रहा था, अचानक से वो अपनी बाजुएं फड़काने लगे। ऋषभ पंत का मुंह बन गया। लंबी-लंबी सांसें खींचने लगे। दिल्ली के पृथ्वी शॉ अपनी जगह पर चित गिर पड़े, जैसे चलने की ताकत न बची हो।

ये सब कुछ शुरू हुआ दूसरी इनिंग के 17वें ओवर की चौथी गेंद से। इससे पहले तक लोग टीवी के सामने बैठकर जम्हाई ले रहे थे और क्वालिफायर 2 खेल रहीं दोनों टीमों दिल्‍ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स को कोस रहे थे। बेकार, एक तरफा मैच था। फिर अचानक बाजी ऐसे पलटी कि आंखों पर भरोसा करना मुश्किल हो गया।