Saturday, October 4

लखीमपुर हिंसा में आशीष की कस्टडी पर फैसला आज:3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा जा सकता है आरोपी, दो दिन पहले 12 घंटे की पूछताछ के बाद जेल भेजा गया था मंत्री का बेटा

लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा ‘मोनू’ की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। आज (सोमवार) आशीष मिश्र के 3 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर सुनवाई होनी है।

9 अक्टूबर की देर रात आशीष को गिरफ्तारी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। इस दौरान ही पुलिस ने आशीष से पूछताछ के लिए लखीमपुर खीरी के सेशन कोर्ट में तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी डाली थी।

आशीष के वकील का विरोध
लखीमपुर खीरी के सेशन कोर्ट में गिरफ्तार होने के बाद आशीष मिश्र के वकील ने पुलिस की कस्टडी रिमांड का विरोध किया था। माना जा रहा है कि सोमवार को भी सुनवाई के दौरान आशीष मिश्र के वकील अवधेश सिंह पुलिस कस्टडी रिमांड का विरोध करेंगे। उनका कहना है कि जब इस मामले में किसी तरीके की कोई बरामदगी या अन्य कोई एविडेंस जुटाने की जरूरत नहीं है, तब पुलिस कस्टडी रिमांड नहीं दी जानी चाहिए।

हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने और आपराधिक साजिश का केस
9 अक्टूबर को करीब 12 घंटे तक की पूछताछ के बाद आशीष को गिरफ्तार किया गया। आशीष पर मर्डर, एक्सीडेंट में मौत, आपराधिक साजिश और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए गए हैं। आशीष का क्राइम ब्रांच में ही मेडिकल टेस्ट हुआ।

आज राष्ट्रपति से राहुल-प्रियंका मिल सकते हैं
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कांग्रेस यूपी की योगी सरकार के साथ केंद्र सरकार को भी घेरना चाहती है। इस मसले को राष्ट्रीय स्तर पर प्रासंगिक बनाए रखने के लिए पार्टी ने राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी के.सी. वेणुगोपाल ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से अपॉइन्टमेंट मांगा है। इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल के साथ प्रियंका भी होंगी। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है राष्ट्रपति भवन की तरफ से समय दिया गया है या नहीं, लेकिन कहा जा रहा है कि आज प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकता है।

क्या है लखीमपुर मामला?
लखीमपुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर नेपाल की सीमा से सटे तिकुनिया गांव में 3 अक्टूबर को दोपहर करीब तीन बजे किसान भारी मात्रा में प्रदर्शन कर रहे थे। तभी अचानक से तीन गाड़ियां (थार जीप, फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो) किसानों को रौंदते चली गईं। घटना से आक्रोशित किसानों ने जमकर हंगामा किया। इस हिंसा में कुल 8 लोगों की मौत हो गई। इसमें 4 किसान, एक स्थानीय पत्रकार, दो भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं।

यह घटना तिकुनिया में आयोजित दंगल कार्यक्रम में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले हुई। घटना के बाद उप मुख्यमंत्री ने अपना दौरा रद्द कर दिया था। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचला। इसके बाद यूपी में सियासत तेज हो गई है।

विपक्षी नेता केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। दरअसल, दंगल का ये कार्यक्रम तिकुनिया से 4 किमी दूर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर में ही था।