Friday, October 3

जुआ खेलने वाले पचमढ़ी PTS के SI और दो कॉन्स्टेबल निलंबित, एक पहले ही हो चुका निलंबित

मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पमचढ़ी की डी-लाइट होटल में एक सप्ताह पहले जुआ खेलते पकड़ाए PTS के SI और दो कॉन्स्टेबल को निलंबित किया है। PTS SP ने रेडियो उपनिरीक्षक (सूबेदार) एस जॉन, आरक्षक प्रदीप धाकड़, रामरतन राजपूत को निलंबन किया। जुआ खेलने के मामले में एक आरक्षक पहले ही निलंबित हो चुका है।