Wednesday, October 1

प्रतिभागियों को दिया जा रहा हस्तशिल्प का प्रशिक्षण:भोपाल में युवा पीढ़ी को प्राकृतिक धरोहर से जोड़े रखने के उद्देश्य से अवगत कराया

भोपाल के गोविंदपुरा स्थित सामान्य सुविधा केंद्र में चल रहे 50 दिवसीय बुड कार्विन प्रशिक्षण का हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रायल के आयुक्त शांतमनु ने निरीक्षण किया। इस दौरान संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम की प्रंबध संचालक अनुभा श्रीवास्तव और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी भोपाल की निदेश सुब्रोता विश्वास भी मौजूद रहे। वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित बुड कार्विन में प्रतिभागियों को हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बुड कार्विन में प्रशिक्षण दे रहे राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त राजेन्द्र कुशवाह ने बताया कि इसमें 20 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। साथ ही स्टेट आवार्डी नीतू यादव एवं सुरेन्द्र यादव द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंगलवार को दौरा करने आए मुख्य अतिथि को प्रतिभागियों द्वारा डिजाइन किए झूले, कुर्सियां, हेमक एवं अन्य निर्यात की जाने वाली सामग्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि ने महिलाओं द्वारा निर्मित बैग, वोटल कवर, लंच बैग, शार्पिंग बैग आदि निर्मित सामग्री का निरीक्षण भी किया। स्टेट आवार्डी प्रशिक्षक अब्दुल अंसारी ने गुलदस्ते से अथितियों का स्वागत किया। इसके बाद अनुभा श्रीवास्त ने मुख्य अथिति को बताया कि युवा पीढ़ी को प्राकृतिक धरोहर से जोड़े रखने के उद्देश्य से अवगत कराया गया।