Tuesday, September 30

भवानीपुर उपचुनाव में ममता आगे:तीन राउंड की काउंटिंग पूरी; ममता बनर्जी 12 हजार से ज्यादा वोटों से आगे, BJP की प्रियंका टिबरेवाल पिछड़ीं

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक भवानीपुर सीट पर तीन राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी BJP उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 12,435 वोटों से आगे चल रही हैं।

TMC ने जंगीपुर, समसेरगंज और भवानीपुर तीनों ही सीटों पर लीड बना रखी है। उपचुनाव के अंतिम नतीजे आने में अभी थोड़ा समय लगेगा, लेकिन TMC कार्यकर्ताओं ने अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

CM बने रहने के लिए ममता का जीतना जरूरी
बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर समेत 3 विधानसभाओं में TMC और BJP के बीच सीधी टक्कर है। TMC चीफ ममता बनर्जी खुद भवानीपुर से मैदान में हैं। ममता अगर चुनाव जीत जाती हैं तो वे मुख्यमंत्री पद पर बनी रहेंगी। अगर यहां कोई बड़ा उलटफेर होता है तो ममता को CM की कुर्सी छोड़नी पड़ेगी।

TMC का दावा- ममता 50 हजार वोटों से जीतेंगी
ममता के खिलाफ BJP ने प्रियंका टिबरेवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। TMC और BJP दोनों ही पार्टियां यहां से अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि ममता को 50 हजार वोटों से जीत मिलेगी। उधर, भाजपा भी मैदान मारने का दावा कर रही है।

भवानीपुर में 21 राउंड की मतगणना
बंगाल की तीन सीटों भवानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज पर उपचुनाव के नतीजे आने हैं। भवानीपुर में 21, जंगीपुर में 24 और समसेरगंज में 26 राउंड की मतगणना होनी है। मतगणना के दौरान अधिकारियों को सिर्फ पेन और पेपर के इस्तेमाल की इजाजत होगी। हालांकि रिटर्निंग अफसर और ऑब्जर्वर फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

काउंटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कोलकाता में मतगणना परिसर के पास अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं। बता दें कि उपचुनाव के लिए मतदान 30 सितंबर को हुआ था। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया था कि शाम पांच बजे तक भवानीपुर सीट पर 53.32% मतदान हुआ। मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज सीट और जंगीपुर सीट पर क्रमश: 78.60% और 76.12% वोटिंग हुई।