
ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर और भिंड-रतलाम-भिंड एक्सप्रेस का प्रायोगिक स्टाप म्याना स्टेशन पर शुरू हो गया है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 30 सितंबर गुरुवार रात यानी 10.45 बजे म्याना स्टेशन पर गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर गाड़ी संख्या 01126/01125 ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस एवं 02126/02125 भिंड-रतलाम-भिंड एक्सप्रेस के म्याना स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर म्याना स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में महेंद्र सिंह सिसोदिया पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री भी उपस्थित रहे।
1.
गाड़ी संख्या : 01126
ट्रेन का नाम : ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल
दिन : सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार)
प्रारंभिक स्टेशन : ग्वालियर स्टेशन से शाम 7.50 बजे
2.
गाड़ी संख्या : 01125
ट्रेन का नाम : रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल
दिन : सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार)
प्रारंभिक स्टेशन : रतलाम स्टेशन से शाम 5.25 बजे
3.
गाड़ी संख्या : 02126
ट्रेन का नाम : भिंड-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल
दिन : सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, शनिवार एवं रविवार)
प्रारंभिक स्टेशन : भिंड स्टेशन से शाम 5.20 बजे
4.
गाड़ी संख्या : 02125
ट्रेन का नाम : रतलाम-भिंड एक्सप्रेस स्पेशल
दिन : सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, शुक्रवार, एवं शनिवार)
प्रारंभिक स्टेशन : रतलाम स्टेशन से शाम 5.25 बजे