Monday, September 29

MP में 27% OBC आरक्षण पर सुनवाई आज, HC में ढाई साल से चल रहा है केस; भोपाल में गार्ड ने सुपरवाइजर को गोली मारी, मौत

एमपी हाईकोर्ट में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27% प्रतिशत आरक्षण पर आज सुनवाई होगी। अब इस मामले की सुनवाई आखिरी दौर में चल रही है। राज्य सरकार द्वारा अन्य प्रकरणों में दिए गए 27 प्रतिशत आरक्षण को दी गई चुनौती के मामले को भी हाईकोर्ट ने इसी के साथ लिंक कर दिया है।

27 प्रतिशत OBC आरक्षण पर रोक हटाए जाने को लेकर 20 सितंबर को चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय शुक्ला की डबल बेंच में सुनवाई हुई थी। राज्य सरकार का पक्ष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने रखा था। वहीं पक्ष में कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी और इंदिरा जय सिंह को पैरवी करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।