
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को सागर में हिन्दू धर्म संवाद के मंच से जोधाबाई पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से राजपूत समाज आक्रोशित हो गया है। विदिशा के राजपूत समाज ने आज तिलक चौक पर विधायक रामेश्वर शर्मा के पुतले के गले मे जूते लटकाए, विरोध में नारेबाज़ी की और पुतला भी फूंका। पुतला फूंकने के बाद सभी राजपूत समाज के लोग मुख्य मार्ग पर नारेबाजी करते हुए विदिशा कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा और कड़ी कार्यवाई की मांग की। राजपूत समाज के ब्रजेन्द्र परमार ने बताया कि हमें रामेश्वर शर्मा के बयान से कड़ी आपत्ति है। यह बयान उन्होंने जानबूझकर दिया है। आज हमने उनके खिलाफ विदिशा कोतवाली में लिखित आवेदन दिया है। हमें थाना प्रभारी ने उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया है, अगर कोई कार्यवाई नहीं हुई तो हम भोपाल जाकर रामेश्वर शर्मा के बंगले का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगें ।