
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक व सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र पंकज चतुर्वेदी ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लीगल नोटिस भेजा है। चतुर्वेदी की तरफ से वकील प्रमोद कुमार सक्सेना ने कहा कि दिग्विजय सिंह सरस्वती शिशु मंदिर वाले बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो कोर्ट में दीवानी मुकदमा दायर किया जाएगा। चतुर्वेदी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं।
राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में आयोजित धरने पर 25 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हमारी लड़ाई उसके खिलाफ है जो किसी भी धर्म के प्रति नफरत फैलाते हैं। यह फूट डालकर राजनीति करना चाहते हैं। भाजपा और औवैसी साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हम जिनसे लड़ रहे हैं, उन्हें सरस्वती शिशु मंदिर से ही नफरत सिखाई जाती है। इनकी नफरत के कारण ही देश में दंगे होते हैं।