Monday, September 29

IAS इफ्तिखारुद्दीन के खिलाफ SIT जांच पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- धर्म के आधार पर उत्पीड़न किया जा रहा

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने UP में कट्टरता फैलाने के आरोपी IAS इफ्तिखारुद्दीन के खिलाफ SIT जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म के आधार पर उत्पीड़न किया जा रहा है। ओवैसी ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश सरकार ने सीनियर IAS इफ्तिखारुद्दीन के 6 साल पुराने वीडियो की जांच करने के लिए SIT का गठन किया। वीडियो उस समय का है जब यह सरकार सत्ता में भी नहीं थी। यह धर्म के आधार पर साफ तौर से उत्पीड़न का मामला है।”

ओवैसी ने कहा कि अगर मानदंड यह है कि किसी भी अधिकारी को धार्मिक गतिविधि से नहीं जोड़ा जाना चाहिए तो कार्यालयों में सभी धार्मिक प्रतीकों/छवियों के इस्तेमाल पर रोक लगा दीजिए। यदि घर में आस्था की चर्चा करना अपराध है तो सार्वजनिक धार्मिक उत्सव में भाग लेने वाले किसी भी अधिकारी को दंडित किया जाए।

दरअसल, कानपुर से सीनियर IAS के सरकारी आवास में धर्म परिवर्तन की पाठशाला का वीडियो वायरल हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में इस्लाम के कट्टरवादियों की सजी महफिल दिख रही है। इफ्तखारुद्दीन एक धर्मगुरु के साथ कुछ लोगों के सामने इस्लाम धर्म अपनाने के फायदे बताते दिख रहे हैं।