
गृहमंत्री अमित शाह आज जबलपुर में हैं। राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शाह ने कहा कि अमर बलिदानी शंकरशाह और रघुनाथ शाह दोनों पिता-पुत्र को तोप से उड़ा दिया था, लेकिन दोनों के चेहरे पर शिकन नहीं थी। पीएम मोदी ने संकल्प लिया है कि हम गुमनाम शहीदों की याद को पुनर्जीवित करेंगे। जो इतिहास लिखा गया है, उसमें इनका नाम नहीं है।
अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग अलग-अलग काम से, अलग-अलग प्रयास से जनजातियों को अलग करने का प्रयास कर रहे हैं। हमें उन्हें सफल नहीं होने देंगे। सभी मिलकर काम करेंगे। मैंने जबलपुर में 16 दिन रहकर पढ़ा। एक कविता के लिए किसी को बांधकर उड़ा दिया जाता है। यहां आकर पूरा अध्ययन किया। आज मेरा सौभाग्य है, जो मप्र सरकार ने शौर्य स्मारक बनाने का निर्णय लिया है, उसका मेरे हाथों शिलान्यास हो रहा है।
शाह ने कहा कि जनजाति संग्रहालय देशभर में बनाए जाएंगे। इसमें आजादी के दौरान जिन्होंने शहादत दी है, उसमें शामिल किया जाएगा। उनका इतिहास रखा जाएगा। 200 करोड़ से नौ संग्रहालय बनाए जाएंगे। मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा में संग्रहालय बनाया जाएगा। मेरे जाने के बाद कांग्रेस वाले जरूर बोलेंगे, इसलिए आपको यह बताकर जा रहा हूं। कांग्रेस के समय वार्षिक बजट 4 हजार दौ सौ करोड़ था, जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर सात हजार नौ सौ करोड़ किया है।
शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे केंद्र में हो या राज्य में, यह सरकार जनजातियों के लिए काम करती है। उन्हीं को ध्यान में रखकर काम करती है। हमने वनवासी भाइयों को घर दिया, बिजली पहुंचाई, शौचालय दिया। अब शुद्ध पीने का पानी दे रहे हैं। हमारी सरकारें जनजाति के लिए प्रतिबद्ध है।
गृह मंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश में जबलपुर के दौरे पर हैं। वे करीब 8 घंटे जबलपुर में ही रहेंगे। शाह एयरपोर्ट से सीधे गोंड राजा के माल गोदाम शहीद स्थल पहुंचे और गोंड राजाओं को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि पेसा एक्ट पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से लागू करेंगे। बता दें कि पेसा एक्ट (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) कानून 1996 में आया था।
इस कानून को आदिवासी-बहुल क्षेत्र में स्व-शासन (ग्राम सभा) को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से लाया गया था। इसके साथ ही छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय शंकर शाह के नाम पर होगा। बता दें आज गोंड राजा शंकर शाह और उनके बेटे कुंवर रघुनाथ शाह का 164वां बलिदान दिवस है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आदिवासियों के लिए कई सौगातें दी। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण के लिए वाहन लगाए जाएंगे। यह वाहन आदिवासी परिवार के ही होंगे। इसका किराया 26 हजार रुपए तय किया जा रहा है। आदिवासी समाज के लोगों को वाहन खरीदने के लिए फाइनेंस सुविधा मध्य प्रदेश सरकार देगी। उन्होंने कहा कि एक काम भी कांग्रेस ने जनजातियों के हित में नहीं किया।
शिवराज ने कहा कि भाजपा सरकार ने ट्राइबल बेटा-बेटियों के लिए किराये से कमरा लेकर पढ़ने वालों का भी किराया भरने का निर्णय लिया। विदेश में पढ़ने वालों की पूरी फीस सरकार भर रही है। 15 नवंबर को आदिवासी जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। शिवराज की घोषणा के बाद अमित शाह ने कहा कि आज जो मध्यप्रदेश सरकार ने घोषणाएं की हैं, उसे पूरा करेगी। मुझे पता है जो शिवराज सिंह कहते हैं, उसे पूरा करते हैं।
इससे पहले, माल गोदाम शहीद स्थल पर शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि देने को लेकर आदिवासी समाज और पुलिस में विवाद की स्थिति बन गई और नारेबाजी शुरू हो गई। दरअसल आदिवासियों के साथ कुछ कांग्रेस नेता गोंड राजा को श्रद्धांजलि देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने कहा कि पहले गृहमंत्री का कार्यक्रम हो जाने दीजिए। इसके बावजूद कांग्रेसी नहीं माने तो विवाद हो गया। इस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि आज के दिन कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
काला मास्क पहने लोगों को रोक रही पुलिस
माल गोदाम शहीद स्थल और गैरीसन ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने कड़ी व्यवस्था की है। मास्क के बिना लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। वहीं काले मास्क वालों को भी रोका जा रहा है। डिंडौरी विधायक बिना मास्क के जा रहे थे तो उन्हें भी पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। बाद में वे मास्क लगाकर अंदर गए।
सीएम समेत कांग्रेस के भी दिग्गज नेताओं का जमावड़ा
अमित शाह के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित तमाम दिग्गज आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने पहुंच चुके हैं। कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, ओमकार सिंह मरकाम सहित पार्टी के अन्य नेता इसी बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर आदिवासी समुदाय के सामने अपनी बात रखेंगे।
गैरिसन ग्राउंड में आदिवासी सम्मेलन
गैरिसन ग्राउंड में आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां महाकौशल के लगभग सभी जिले से लगभग तीन हजार आदिवासी इस सम्मेलन में शामिल हुए। इसी मंच से गृहमंत्री प्रदेश बीजेपी द्वारा शुरू किए जा रहे जनजातीय समाज जोड़ो अभियान का शुभारंभ कर रहे हैं। यह अभियान आदिवासी महानायक बिरसा मुंडा के जन्मदिवस 15 नवंबर तक चलेगा। यहां एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें आदिवासी समाज के वीर क्रांतिकारियों के बारे में जानकारी दी गई है।
उज्जवला-2.0 का शुभारंभ करेंगे शाह, एमपी में 9 लाख को मिलेगा कनेक्शन
गृहमंत्री अमित शाह 18 सितंबर को वेटरनरी में दोपहर उज्जवला-2.0 का शुभारंभ करेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मुताबिक प्रदेश में 9 लाख घरों में गैस कनेक्शन योजना के तहत दिए जाएंगे। साथ ही डिपॉजिट फ्री कनेक्शन, पहली बार रीफिल और हॉट प्लेट भी फ्री दिए जाएंगे। पहले चरण में 18 सितंबर को 5 लाख को कनेक्शन दिए जाएंगे। कनेक्शन का लाभ परिवार की वयस्क एवं गरीब गृहस्थी से संबंध रखने वाली महिला को मिलेगी। प्रवासी मजदूरों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए बैंक खाते होने जरूरी हैं। आधार न होने पर इसका भी पंजीयन कराया जाएगा।
बूथ सम्मेलन में शाह, शिव के साथ प्रदेश प्रभारी राव भी होंगे शामिल
गृहमंत्री शाह दोपहर 3 बजे शहीद स्मारक गोलबाजार में आयोजित बीजेपी “संसदीय क्षेत्र जबलपुर के बूथ अध्यक्षो के सम्मेलन” को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ केंद्रीय मंत्री, प्रदेश शासन के मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।
कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी जबलपुर पहुंचे
उधर, कांग्रेस भी बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारी में जुटी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, ओमकार सिंह मरकार सुबह पहुंच गए। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया जबलपुर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा पार्टी की ओर से सभी आदिवासी विधायक लखनादौन से योगेंद्र, डिंडोरी से ओमकार मरकाम, डॉ. अशोक मर्सकोले, कटनी से बसंत सिंह और जिले के चारों विधायक शामिल होंगे। कांग्रेस का कार्यक्रम गृहमंत्री के कार्यक्रम के बाद दोपहर 1.00 बजे से होगा।
कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी जबलपुर पहुंचे
उधर, कांग्रेस भी बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारी में जुटी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, ओमकार सिंह मरकार सुबह पहुंच गए। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया जबलपुर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा पार्टी की ओर से सभी आदिवासी विधायक लखनादौन से योगेंद्र, डिंडोरी से ओमकार मरकाम, डॉ. अशोक मर्सकोले, कटनी से बसंत सिंह और जिले के चारों विधायक शामिल होंगे। कांग्रेस का कार्यक्रम गृहमंत्री के कार्यक्रम के बाद दोपहर 1.00 बजे से होगा।
अमित शाह इन बड़े कार्यक्रम में होंगे शामिल
- दोपहर 12.10 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों के पुण्य स्मरण के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए ।
- दोपहर 1.50 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। इस दौरान वे सांसद राकेश सिंह के घर भोजन करने जाएंगे।
- दोपहर 2.45 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में उज्ज्वला- 2.0 योजना का शुभारंभ करेंगे।
- शाम 4.30 बजे शहीद स्मारक प्रांगण गोलबाजार में बीजेपी के बूथ सम्मेलन में शामिल होंगे।
- शाम 6.10 बजे शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित नरसिंह मंदिर जाएंगे।
- शाम 6.35 बजे तिलवाराघाट स्थित दयोदय तीर्थ आचार्य विद्यासागर का आशीर्वाद लेने जाएंगे।