
स्थानीय मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में गणेश पर्व के पवन अवसर पर दिन गुरुवार को स्कूल में संस्कृतक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनुपम कुश्रेष्ठ जी (गोवेर्मेंट शिक्षिक ) मौजूद थे और दिन शुक्रवार को ढोल ग्यारस के शुभ अवसर पर गणेश पर्व के समापन पर विधि विधान के साथ हबन किया गया तथा भजन कीर्तन के साथ गणेश जी को विदाई दी गयी / इस कार्यक्रम में स्कूल का समस्त स्टाफ शामिल था / यह समस्त आयोजन स्कूल संचालक के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया / और यह समस्त आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया गया /