
ग्यारसपुर तहसीलदार सुनील शर्मा पर किसान ने मोबाइल फेंककर मारने का आरोप लगाया है। विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील का किसान संदीप साहू का कहना है कि बेरखेड़ी बेगमगंज के पास जमीन है, वहां धौर्रा गांव में मैंने एक मंदिर के ट्रस्ट की जमीन नीलामी में किराए से ली थी। उस जमीन पर हमारी सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई थी। सभी किसानों का 2-2 बार मुआवजा आ गया। मेरा एक बार भी नहीं आया, जिसका हम तहसीलदार सुनील शर्मा को 4 बार आवेदन दे चुके हैं। यहां हम आते हैं तो वह बोलते हैं कि घर चले जाओ, पैसे आ जाएंगे।
इस बार हम 3 महीने में आया तो उन्होंने कहा कि आवेदन दे दो। आवेदन देने गए तो कहने लगे, तुम मोबाइल में रिकॉर्डिंग करते हो तो हमने कहा- रिकॉर्डिंग नहीं कर रहे हैं, आप देख लीजिए। तब मैंने उन्हें मोबाइल दिया तो उन्होंने मोबाइल फेंककर मार दिया, जो मेरी नाक में लगा। इसके बाद सभी किसान विदिशा कलेक्ट्रेट आए और कलेक्टर उमाकांत भार्गव से इसकी शिकायत की।
कलेक्टर के रीडर उदय सिंह हजारी ने बताया कि आज कुछ किसान ग्यारसपुर में हुई घटना के संबंध में मिले हैं। कलेक्टर साहब ने उनसे आवेदन देने को कहा है, जांच होगी, जो दोषी होगा, उन पर कार्रवाई होगी।
वहीं तहसीलदार सुनील शर्मा ने बताया कि उन्होंने तो किसान को मोबाइल वापस दिया था पर वह उसके नाक में गलती से लग गया। मैंने जान-बूझकर किसान को मोबाइल नहीं मारा है। उसका आरोप गलत है।